Home विषयजाति धर्म फ़र्क़ करों यह किसका मुद्दा है ?

फ़र्क़ करों यह किसका मुद्दा है ?

by Faiyaz Ahmad
545 views
#बुनकर औरतें बुरका पहनकर लूम चला पाएंगी?
#धुनिया और #दर्ज़ी का काम करने वाली औरतें बुर्का पहनकर कपड़ा सिलती हैं?
#घोषी औरतें क्या बुर्का पहनकर गोबर ढोने, दूध बांटने का काम करती हैं?
#धोबी औरतें क्या बुर्का पहनकर कपड़ा धोने का काम करती हैं?
#राईन सब्जी बोने वाली, और बाजार में बेचने वाली औरतें क्या बुर्का पहनकर जाती हैं?
#मेहतरानी क्या बुर्का पहनकर सड़कों पर या तुम्हारे घरों में झाड़ू लगाती है?
#चुड़िहारीन औरतें क्या बुर्का पहनकर चूड़ी बेचती हैं?
#हजामीन औरतें क्या तुम्हारी औरतों को बुरका पहनकर बाल संवार सकती है?
आज प्रगतिशील लोग नारी सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं वे बताएं ये महिलाएं महिला पर्सनल लॉ बोर्ड में क्यों नहीं हैं, जिनकी बात मैंने की है। इन घरों की औरतें अलीगढ़, जामिया मिलिया जैसे तमाम अल्पसंख्यक तंजीमों में क्यों नहीं हैं?

Related Articles

Leave a Comment