Digital Marketing & SEO

by Sharad Kumar
183 views

जैसे जैसे वक़्त बदल रहा है मार्केटिंग करने का तरीका भी बदल रहा है आज से करीब 20 से 25 साल पहले हमें अपनी कोई भी दुकान बिज़नेस या प्रोडक्ट सर्विसेज बेचनी थी तो हम उसके लिए एनालॉग मीडियम का ईस्तमाल करते थे लेकिन आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है इसलिए मार्किट भी डिजिटल हो गयी है अब अगर हमें अपनी कोई भी दुकान , बिज़नेस या प्रोडक्ट सर्विसेज बेचनी होती है तो हम इंटरनेट पर उसकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग , apps बना कर अपनी सर्विसेज, प्रोडक्ट्स को उस वेबसाइट में डालते है ताकि कोई भी ग्राहक को उससे रिलेटेड कुछ भी चाहिए तो वो उस वेबसाइट पर जाकर आपकी सर्विसेज को ले सके लेकिन गूगल ने जब ये देखा की डिजिटल मार्केटिंग ज्यादा इम्प्रूव कर रहा है तो उसने इसे cetagories में बाट दिया जैसे SEO , SMO , PPC, Afilate marketing , media marketing , email marketing etc

आज हर कोई अपने बिज़नेस को गूगल पर डाल चुका है या फिर डाल रहा है इसलिए एक ही तरह की सर्विसेज, प्रोडक्ट्स , ब्रांड्स , कम्पनीज इत्यादि गूगल पर मौजूद है जिसकी कोई गिनती नहीं है अब इन अनगिनत सर्विसेज, प्रोडक्ट्स , ब्रांड्स , कम्पनीज इत्यादि में आपकी कंपनी को कैसे लोग जाने या फिर आप तक कोई कैसे पहुंचेगा आपतक कोई तब पहुंचेगा जब आपकी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट्स में पहले पेज में और पहले नंबर पर हो अब सवाल यह पैदा होता है की आपकी वेबसाइट पहले पेज पर और पहले नंबर पर क्यों हो और कैसे होगी तो क्यों का जवाब ये है की आप में से शायद ही कोई एक या दो लोग ही होंगे जो गूगल के दूसरे पेज पर जाते होंगे नहीं तो ज्यादातर लोग पहले पेज पर से ही वापस हो जाते है ऐसे में अगर आपकी वेबसाइट किसी अन्य पेज पर होगी तो कौन आपकी वेबसाइट तक जायेगा वही एक या दो लोग

आपकी वेबसाइट पहले पेज पर आये इसके लिए डिजिटल मार्केटिंग में कई प्रोसेस है जो मैंने आपको पहले ही बता दिया है इनमे से आपको मैं पहले और सबसे पॉपुलर प्रोसेस के बारे में बताऊंगा जिसे SEO (Search Engine Optimization ) कहते है

What is SEO & Types of SEO
SEO refers is Search Engine Optimization . When You Create a Website For Your Own Business, Products & Services You want that Your Website will be ranked at google on First postion and First Page so you follows SEO basically Seo provide organic traffic on your website and your website will ranked on First page @ google in SEO You Optimized your website and create a strong backlinks acordding to google and user need

There are Commenly two types of seo but now a days some kind of people say that three type of SEO are as follows
1 – On Page SEO
2- Off Page SEO

3- Technical SEO

In Hindi
SEO को Search Engine Optimization कहते है जब आप अपने बिज़नेस प्रोडक्ट्स या सर्विस की कोई वेबसाइट बनाते है तो आप चाहते है की आपकी वेबसाइट गूगल में फर्स्ट पेज या पोजीशन पर रैंक करे SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर बिना कोई पैसे दिए ट्रैफिक लाते है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट गूगल पर पहले पेज पर रैंक करने लगती है SEO में आप अपनी वेबसाइट को ऑप्टीमाइज़्ड करते है और मजबुत बैकलिंक्स बनाकर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाते है

यू तो SEO दो तरह के होते है लेकिन कुछ लोगो ने इसे तीन भागो में विभाजित किया है जो की क्रमश : है

On Page SEO
Off Page SEO
Techinical SEO

Related Articles

Leave a Comment