Home राजनीति 13 मार्च 2013. सपा सरकार थी.

13 मार्च 2013. सपा सरकार थी.

by Nitin Tripathi
568 views
13 मार्च 2013. सपा सरकार थी. भाजपा न पक्ष में थी, न विपक्ष में. हमारे पास था तो कार्यकर्ताओं का जोश. सपा सरकार थी.
हमने आप सभी साथियों के सहयोग से उन्नाव के प्रथम भाजपा ज़िलाध्यक्ष स्व. गोविंद प्रसाद द्विवेदी जी की मूर्ति नवाबगंज बाई पास पर स्थापित करवाई. पैसे एक चीज़ होते हैं, जनता प्रशासन का सहयोग दूसरी बात. प्रशासन के ज़बर्दस्त असहयोग के बावजूद संघर्ष कर मूर्ति लगवाई गई, जुझारू प्रदेश अध्यक्ष Laxmikant Bajpai जी के हाथों अनावरण हुआ, जनसभा में जब दस हज़ार जनता आई तो वहाँ से आरम्भ होकर परिणाम स्वरूप 2014 में ऐसी सूनामी आई कि अम्बानी पोषित सांसद की ज़मानत ज़ब्त हो गई. वह दिन और आज का दिन है कि पूरा नवाबगंज ब्लॉक ऐसा भगवा हुआ कि चुनाव दर चुनाव भाजपा को सबसे ज़्यादा मतों से जिताता रहा.
आज उन्नाव में छहों विधायक भाजपा के हैं. सांसद, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, विधान परिषद, ग्रैजूएट MLC सब भाजपा के हैं. सब प्रतिभाशाली ज़मीन से निकले नेता हैं.
z
कार्यकर्ताओं से निकल अब बागडोर नेताओं के हाथ है. मूर्ति है, जगह है, जनता है, थोड़ी सी पोलिटिकल विल हो जाए तो यहाँ एक भाजपा का छोटा ऐसा संग्रहालय बन सकता है जो आने वाले दसकों तक पीढ़ियों को भाजपा की रीति नीति समझाता रहेगा.

Related Articles

Leave a Comment