बजट पेश होने के साथ ही इसे लेकर रिएक्शन भी आने लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा- पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। यह नौजवानों को अनगिनत नए मौके देने वाला बजट है।
बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को खास तवज्जो दिए जाने से विपक्ष नाखुश है। विपक्ष के नेताओं ने इसे सरकार बचाओ बजट बताया है। बिहार में इंफ्रा और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए बजट में 58 हजार 900 करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की घोषणा की गई है।
विपक्ष का कहना है कि बजट में भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं, लेकिन बजट में इसके लिए कोई प्लान नहीं है।
बजट पर PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें…
- ये मिडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय लोगों और दलितों को मजबूत करने की योजना से आया है।
- इस बजट से महिलाओं की वर्क फोर्स बढ़ेगी। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दिया गया है।
- बजट नए मौके, नई ऊर्जा लेकर आया है, जो हमारी सरकार की पहचान रही है। रोजगार और स्वरोजगार के बेहतर मौके मिलेंगे।
- दुनिया ने PLI स्कीम की सफलता देखी है। इसमें सरकार ने इन्सेंटिव स्कीम की घोषणा की है, इससे करोड़ों रोजगार बनेंगे।
- इसमें पहली नौकरी पाने वाले युवा को पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। इससे गांव के गरीब नौजवान बेटे-बेटी देश की टॉप कंपनी में काम करेंगे।
- आज डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। इस बजट में डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की गई है।
- कृषि क्षेत्र में भारत का आत्म निर्भर बनना समय की मांग है। इसलिए दलहन-तिलहन की मांग बढ़ाने के लिए किसानों की मदद के लिए इन्सेंटिव की घोषणा की गई है।
- गरीबी खत्म हो। गरीबों का सशक्तिकरण हो। इस दिशा में भी आज के बजट में घोषणाएं की गईं। 3 करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है।
राहुल और अखिलेश बोले- ये सरकार बचाओ बजट
लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी ने इसे सरकार बचाओ बजट बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में सहयोगी पार्टियों का तुष्टिकरण किया गया। युवाओं के लिए सरकार का इंटर्नशिप प्रोग्राम कांग्रेस के घोषणापत्र से कॉपी पेस्ट किया गया है।
समाजवार्टी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है। देश को प्रधानमंत्री देने वाले उत्तर-प्रदेश जैसे राज्य के किसानों के लिए कोई बड़े फैसले नहीं लिए गए।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर बंगाल की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और बिहार को मदद देने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन भेदभाव नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस लीडर जयराम रमेश ने सरकार के युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर निशाना साधा है। रमेश ने इसे कांग्रेस के ‘पहली नौकरी पक्की’ प्रोग्राम की कॉपी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के न्याय पत्र में इस प्रोग्राम को प्रपोज किया था, जिससे सीख लेते हुए फाइनेंस मिनिस्टर ने युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि बजट में आम लोगों से जुड़े मुद्दे कहीं नजर ही नहीं आए। मनरेगा का कोई जिक्र ही नहीं हुआ। आम आदमी की इनकम बेहतर करने के लिए की गई घोषणाएं नाकाफी हैं। बजट में नई नौकरियों के मौके भी कुछ खास नहीं दिखे
पप्पू यादव बोले- नीतीश किंगमेकर, फिर भी स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं मिला
बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को डेवलपमेंट के रास्ते पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की जरूरत है। स्पेशल स्टेट के दर्जे के साथ स्पेशल पैकेज की जरूरत है। पलायन रोकने और युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम स्पेशल स्टेट के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।
बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार 4 करोड़ नौकरी देने की बात कर रही है। पहले ये बताए कि 10 साल में कितनी नौकरियां दी गईं। नीतीश कुमार किंगमेकर हैं, फिर भी बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा नहीं मिला। उन्हें भीख नहीं मांगनी चाहिए बल्कि सरकार से अलग हो जाना चाहिए।’