Home UncategorizedPraarabdh Desk शराब घोटाले पर ईडी की कई राज्यों में छापेमारी

शराब घोटाले पर ईडी की कई राज्यों में छापेमारी

by Praarabdh Desk
133 views

शराब घोटाला मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है उलटे प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करना आरम्भ कर दिया है इस मामले के सन्दर्भ में ई डी ने मगलवार को दिल्ली, यू पी , पंजाब , हरियाणा , राजिस्थान , तेलगाना सहित और अन्य राज्यों में 40 जगहों पर कल छापेमारी की

यह छापेमारी शराब व्यापारियों के जगहों पर की गयी थी ई डी की टीम ने दिल्ली , लखनऊ , गुरुग्राम , मुंबई ,बंगलुरु और हैदराबाद में तलाशी ली

ये छापेमारी उस वक़्त की गयी जब भाजपा ने कथित रूप से ये बयान दिया था की दिल्ली सरकार नयी नीति की तहत शराब के लिए कमीशन लेती है और शराब कारोबारियों को मनमर्जी से छूट भी देती है इतना ही नहीं शराब घोटाले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से साथ आबकारी विभाग के कई अधिकारियो के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गयी है

जिनमे पूर्व कमिशनरअरवा गोपी कृष्णा , पूर्व डिप्टी कमिशनर आनंद तिवारी और असिस्टेंट कमिशनर पंकज भटनागर का नाम शामिल है इस छापेमारी पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है की

पहले सी बी आई से छापेमारी कराई अब ई डी के छापे से भी कुछ नहीं निकलेगा मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है मैंने अपना काम ईमानदारी से किया है देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है अरविन्द केजरीवाल जो काम कर रहे है भाजपा उसे रोकने का काम कर रही है

Related Articles

Leave a Comment