Home चलचित्र बायकाट को साइड रख ब्रम्हास्त्र फर्स्ट डे कलेक्शन से ब्लॉकबस्टर साबित ! पर अग्निपरीक्षा वीकेंड पर

बायकाट को साइड रख ब्रम्हास्त्र फर्स्ट डे कलेक्शन से ब्लॉकबस्टर साबित ! पर अग्निपरीक्षा वीकेंड पर

by Sharad Kumar
272 views

काफी लम्बे वक़्त के बाद या यू कहे की भूल भुलैया के बाद बॉलिवुड को एक और मूवी आख़िरकार इस साल मिल ही गयी जिसे ब्लॉकबस्टर कहा जा सकता है (यहाँ मैं अभी फिल्म को हिट हो गयी है ऐसा बिलकुल भी नहीं कहे रहा हूँ ) बायकाट के भय में प्रदर्शित फिल्म ब्रम्हास्त्र के पहले दिन ही पूरे भारत में ताबड़तोड़ कमाई की। और इसके लगभग सभी शो हाउसफुल ही रहे अच्छा विज़ुअल इफ़ेक्ट पहली बार बॉलीवुड की किसी फिल्म में देखने को मिला है और तो और फिल्म में एक रहस्यमयी सहारा भी है जिसे किसी ने भी सोचा नहीं था की भाई ये भी फिल्म में हो सकते है अब कौन है वो शक़्स तो शायद आप अगर फिल्म देखने का मन बना भी रहे है तो कैंसिल कर दे इसलिए एक बार फिल्म जरूर देखे कहानी क्या है आइये जानते है फिर बताते है फिल्म के कुछ निगेटिव और कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स

ब्रम्हास्त्र स्टोरी –डीजे शिवा (रणबीर कपूर) मुंबई के एक अनाथालय में पला बढ़ा है, जो पार्टियों से लेकर धार्मिक कार्यक्रमों तक में डीजे बजाता है। दशहरा उत्सव में उसकी मुलाकात ईशा (आलिया भट्ट) से होती है, जो कि एक अमीर परिवार से संबंध रखती है। दोनों के बीच पहली नजर का प्यार हो जाता है। लेकिन इस दौरान कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। देश के एक बड़े वैज्ञानिक मोहन भार्गव (शाहरुख खान) ने अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, ईशा के साथ अनाथालय में एक बच्ची का बर्थडे मना रहे शिवा को सपने में दिखता है कि मोहन भार्गव की कुछ शैतानी शक्तियों ने हत्या की है। यही नहीं आगे उनके इरादे और भी खतरनाक हैं, जिन्हें रोकने की जिम्मेदारी शिवा और ईशा मिलकर उठाते हैं। क्या वे इसमें कामयाब हो पाते हैं? जानना है तो फिल्म देखिये


फिल्म के निगेटिव पॉइंट्स –
फिल्म कई कई भागो में बिखरी नज़र आती है जो समझ से परे है हो सकता है की आगे दूसरे भाग में इसे समझाया जाए

फिल्म में कई ऐसे दृश्य है जो किस लिए फिल्माए गए इसके बारे में समझ पाना थोड़ा मुश्किल है यहाँ हर किसी के पास एक अस्त्र है जैसे नंदी अस्त्रम , हनुमान अस्त्रम

काशी में रणवीर और नंदी के बीच एक फाइट सीन है वो किस लिए हुयी इसका पता पूरी फिल्म ख़त्म हो जाने के बाद भी समझ में नहीं आया

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स –फिल्म का जो विज़ुअल इफ़ेक्ट है वो काफी पॉवरफुल है


रणबीर कपूर ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर साबित किया है की उनमे एक्टिंग करने की दमदार कला है अमिताभ बच्चन को कुछ कहने का कोई मतलब नहीं बनता

अब तक इस फिल्म की तीन लाख से भी अधिक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है फिल्म को थ्री डी इफ़ेक्ट में देखने पर विज़ुअल का असली मजा है और रेटिंग की बात करे तो पब्लिक ने इसे तीन से चार स्टार की रेटिंग दी है

Star Cast – Amitabh Bachhan , Ranbeer Kapoor , Aliya Bhatt Kapoor , Nagarajun , Moni Roy, Shaharukh Khan
Film Budget – 410 Caror
Star Reting – 2.5/5
Director – Aryan Mukarjee
Producer – Karan Johar; ‎Apoorva Mehta

Related Articles

Leave a Comment