Home राजनीति केजरी की सत्ता और नशे में भगवंत मान

केजरी की सत्ता और नशे में भगवंत मान

by Ajit Singh
220 views

मध्यकालीन भारत मे राजमहलों में नाना प्रकार के षड्यंत्र चलते रहते थे ।
किशोर राजपुत्रों को बचपन से ही सुरा सुंदरी और अ Fee म जैसे नशों का का आदी बना के उनको सत्ता की Race से बाहर कर दिया जाता था ।
शक्तिशाली लोग राजपरिवार के किसी अक्षम अर्धविकसित मंदबुद्धि युवक को Dummy राजा बना के पर्दे के पीछे से राज किया करते थे । राजा कठपुतली मात्र होता था ।
असली सत्ता पर्दे के पीछे बैठे लोगों के हाथ होती थी ।
ठीक यही कहानी पंजाब में चल रही है ।
असली सत्ता केजरू और उसके भावी दामाद राघव चड्ढी के हाथ है ।
श्राबी CM कठपुतली मात्र है ।
उसे जानबूझ कर चुना ही इसलिये गया है कि वो एक कमजोर , अक्षम , अर्धविकसित , नशेड़ी CM है जिसे आसानी से उंगलियों पे नचाया जा सकता है ।
अंदर की खबर ये है कि पिछले दिनों श्राबी CM की नजदीकियां मोदी सरकार से बढ़ी हैं ।
मोदी ने पेगवंत मान की पीठ पे हाथ रखा है ।
मोदी का हाथ आते ही पेगवंत मान ने पंख फड़फड़ाने की , उड़ने की कोशिश की ।
केजरू ने ये Germany में Lufthansa कांड करवा के श्राबी पेगवंत मान के पर क़तर दिये हैं ।
पर इतना तय है कि पंजाब AAP में घमासान शुरू हो गया है ।
अंदरूनी सत्ता संघर्ष चालू आहे ।
अगर केजरू की तरफ से CM मान को कमजोर करने की कोशिश हुई तो CM हाई कमान से बगावत भी कर सकते हैं ।
मोदी का हाथ जो पीठ पे है ।

Related Articles

Leave a Comment