Home विषयअपराध IAS का Selection भ्रष्टाचार को बढ़ावा

IAS का Selection भ्रष्टाचार को बढ़ावा

Nitin Tripathi

by Awanish P. N. Sharma
191 views

एक बेहद गरीब का ias में सिलेक्शन हुआ. महीनों अख़बारों में फ़ोटो घूमती रही – Interview होते रहे. नेता विधायक मंत्री सबने बधाई दी. सोसल मीडिया पर तो वह हीरो बन गए. ज़िले के बाहर भी उनकी जाति के लोग पोस्ट डाल डाल बधाई दे रहे थे. कई साल हो चुके हैं. वह वैसे ही ias हैं जैसे सामान्यतः होते हैं. खूब कमा लिया है. प्रॉपर्टी आदि भी करोड़ों की बना ली है. पर इस सबसे समाज का क्या फ़ायदा हुआ. वह जो बधाई संदेश डाल रहे थे, साहब का चपरासी भी उनसे सीधे मुँह बात न करेगा

 

घूस की कमाई है तो ऐसा भी नहीं कि देश को कोई टैक्स दिया हो. जो प्रॉपर्टी आदि बनाई वह बेनामी. आने वाली तीन चार पीढ़ियों तक फँसी रहेगी छिप छिप कर बेंच कर खाई जाएगी. वह यदि किसी उद्यमी के पास रहती तो एक का दो का दस होता तो वह नुक़सान अलग किया देश का. गाँव देहात समाज के किसी एक बच्चे का कल्याण किया हो, पढ़ाई में मदद की हो, बिना घूस नौकरी दिलवाई हो वह भी नहीं.

 

समझ नहीं आता ये आम जनता का किसी के ias बन जाने पर पोस्टर लगा लगा बधाई देना. यह वैसे ही है जैसे मायावती के घूस लेने पर कई जाटव मित्र खुश होते थे कि हम न कमा पाए पर हमारी जाति से कोई तो घूस कमा रहा है. अरे भाई इससे बेहतर तो गली के नुक्कड़ पर कोई दुकान खोले तो उसे बधाई दो. कम से कम कुछ नहीं तो gst टैक्स ही लाख में देता है.

 

तीन चार लोगों को रोज़गार देता है. छोटी सी प्रॉपर्टी से साल में करोड़ों का टर्न ओवर करता है. राम लीला में चंदा से लेकर मंगल के भंडारे में डालडा देता है. पुलिस वालों से लेकर नाप तौल विभाग तक को घूस देता है. समाज की इकॉनमी और बढ़ोत्तरी में इसका व्यक्तिगत योगदान एक ias के व्यक्तिगत योगदान से कई गुना ज़्यादा है. ऐसे उद्यमी ढेर सारे हो जाएँ तो देश का कल्याण हो जाए.

 

लेकिन हम हैं कि उद्योग पतियों / उद्यमियों को गालियाँ देंगे, उनसे ईर्ष्या रखेंगे. और ias ips यहाँ तक कि पुलिस दारोग़ा तक के फ़ैन पेज चलाएँगे.

Related Articles

Leave a Comment