Home विषयसामाजिक Internet पर Income Tax Act

Internet पर Income Tax Act

Nitin Tripathi

by Nitin Tripathi
250 views

यह  तस्वीर नेट पर वाइरल हो रही है, एक बालक और बालिका बहुत मुस्कुराते हुवे इंकम टैक्स ऐक्ट पढ़ने में व्यस्त हैं. हर व्यक्ति अपने अपने हिसाब से इसकी व्याख्या कर रहा है.

 

जब हम कम्प्यूटर पर प्रोग्रामिंग करते थे, तो दिन भर गेम खेलते और मैनेजर को देखते ही काम करने लगते. एक दिन मैनेजर ने बोला कि भई हमने भी वही किया है जो तुम कर रहे हो. हम देखते हैं कम्प्यूटर पर तुम खटाखट की बोर्ड चला रहे हो मुस्कुराते हुवे. तो भई इत्ता हमको भी पता है कोई मुस्कुराते हुवे प्रोग्राम तो नहीं लिखता. चाटिंग कर रहे हो या गेम खेल रहे हो हमें भी पता है. वैसे ही हमें भी पता है कि इंकम टैक्स ऐक्ट जैसा नीरस विषय कोई इस तरह मुस्कुरा कर तो नहीं पढ़ता.
वैसे ध्यान देने वाली बात यह भी है कि लड़की पढ़ाकू है उसकी आँखे देखिए पुस्तक पर केंद्रित हैं. पर लड़का नौटंकी बाज है. उसकी भ्रकुटि टेढ़ी है, वह पुस्तक को नहीं देख रहा है.
हमारे स्कूल के समय फ़ोन वग़ैरह तो थे नहीं कि मित्रों का प्लान बने और फ़ोन आ जाए. कई बार मित्र संदेश घर में दे जाते थे कोड वर्ड में – कोड वर्ड था अकाउंटन्सी. अगर हम घर पर नहीं हैं तो मित्र घर आकर मम्मी को बता जाते नितिन को बता देना पाँच बजे मनीष के घर अकाउंटन्सी पढ़ने चलना है. हमें मालूम पड़ जाता था पाँच बजे मनीष के घर मस्ती करने जाना है. हो सकता है यह इंकम टैक्स ऐक्ट भी इन बालक बालिका का ऐसा ही कोई कोड हो.
कहने वाले तो यह भी कह रहे हैं फ़ोटो में इनके एक एक हाथ दिख रहे हैं. वह जो दूसरा हाथ फ़ोटो में नहीं है उसकी वजह से मुस्कुराहट है.
हम तो शरीफ़ मानुष हैं. हमें ऐसा लग रहा है कि यह बालक और बालिका इंकम टैक्स ऐक्ट में joint फ़ाइलिंग से कितनी टैक्स सेविंग करेंगे यह पढ़ कर प्रफुल्लित हो रहे हैं.
अब हक़ीक़त क्या है इसका समाधान तो कोई एक्स्पर्ट ही कर सकता है कि आख़िर यह लोग इतना हंसी ख़ुशी इंकम टैक्स ऐक्ट में क्या पढ़ रहे हैं…

Related Articles

Leave a Comment