Home चलचित्र Ponniyin Selvan -1 Film Review

Ponniyin Selvan -1 Film Review

Sharad Kumar Verma

by Sharad Kumar
342 views

चोल साम्राज्य के सम्राट राजा सुन्दर है जिनके दो पुत्र है युवराज आदित्य करिकालन और युवराज अरुण मोरी वो एक राज्य पर राज करते है दोनों भाई चोल वंश के लिए विश्व को विजय करने के लिए निकले है कहानी के दूसरे हिस्से में चोल साम्राज्य को ख़त्म करने के लिए कादमबबूर किले में एक और राजा पर्वतवश्वर सिंह के नेतृत्व में यह फैसला लिया जाता है की चोल साम्राज्य को हटा कर राजा सुन्दर चोल के भतीजे मधुरामत्रिकरण को बैठाया जाये क्यूंकि वो राजा सुन्दर के बड़े भाई का लड़का है और नियम से वही उसका उत्तराधिकारी भी है

इसी बीच फिल्म में कुछ और भी पात्र जुड़ते जाते है और उनकी अलग अपनी कहानी और षड़यंत्र बनती जाती है युवराज आदित्य करिकालन की एक अलग कहानी है अपनी पत्नी नंदनी (ऐश्वर्या राय बच्चन ) के साथ इसी बीच आदित्य करिकालन को एक षड़यंत्र का पता चलता है जिसका पता लगाने के लिए वो वल्ल्बरायण वन्दीयतेवन को तंजौर भेजते है जहा सभी षड़यंत्र रचे गए है अब कौन कौन से षड़यंत्र है इसका पता चलता है या नहीं उनका अंत होता है या नहीं आदित्य करिकालन क्या करते है और राजा सुन्दर चोल क्या बड़ा फैसला लेते है ये देखने के लिए आपको पी एस – 1 देखनी होगी

की यह फिल्म दो भागो में बनी है इसका दूसरा भाग जल्द ही आएगा लेकिन यह फिल्म अपने आप में इतनी विशाल है की इसे २ भागो में समेट पाना फिल्म के साथ नाइंसाफी सी लगती है कुछ फिल्म इतिहास बनती है उनमे से इस फिल्म को रखा जा सकता है काफी उलझाऊ कहानी होने की वजह से इस फिल्म को देखने से पहले इसकी कहानी को जानना बेहद जरूरी हो जाता है

जिनको इस फिल्म की कहानी पता है उनके लिए यह फिल्म काफी अच्छी है लेकिन जिनको कहानी नहीं पता उनके सर के ऊपर से जाने वाली फिल्म जरूर है फिल्म के कुछ दृश्य बाहुबली की याद जरूर कराएँगे इस फिल्म के जरिये ऐश्वर्या राय ने काफी लम्बे समय बाद वापसी की है और काफी सुन्दर लग रही है उनकी सुंदरता के आगे बाकी एक्ट्रेस पानी कम लगती है

इस फिल्म की गहराई को ध्यान से देखने पर ही समझा जा सकता है खैर इस फिल्म का रिव्यु देने के लिए शायद मेरे शब्द कम पद जाए इसलिए एक शब्द में बस इतना कहना चाहूंगा की फिल्म बेहतीन है

Related Articles

Leave a Comment