Home विषयभारत निर्माण UP Election 2022 का पाचवे चरण का मतदान आज अमेठी से लेकर अयोध्या तक सभी दिगज आजमाएंगे अपनी किस्मत का फैसला

UP Election 2022 का पाचवे चरण का मतदान आज अमेठी से लेकर अयोध्या तक सभी दिगज आजमाएंगे अपनी किस्मत का फैसला

by Sharad Kumar
493 views

UP Election 2022 का पाचवे चरण का मतदान आज अमेठी से लेकर अयोध्या तक सभी दिगज आजमाएंगे अपनी किस्मत का फैसला यह हैडलाइन आपने पढ़ ली होगी तो आइये विस्तार से इस विषय पर हम आपको सम्पूर्ण बात बताते है  –

 

आज दिनांक 27 feb 2022 है और आज उत्तर प्रदेश चुनाव का पांचवा चरण है जिसमे अयोध्या, अमेठी , बाराबंकी , सुल्तानपुर , जगदीशपुर , कादीपुर , गौरीगंज , प्रतापगढ़ , गोंडा, श्रावस्ती , गोसाईगंज , बीकापुर , फूलपुर , इलाहबाद , बहराइच इत्यादि जिलों की ६१ सीटों पर मतदान होना है अब तक चरणों में जो भी मतदान हुआ है उसको देखते हुए यह लगता है की लोगो में मतदान को लेकर जयादा उत्साह नहीं है और बाकि बात करे पार्टियों की तो हर पार्टी अभी से पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की बात कर रही है

क्यों नहीं है लोगो में ज्यादा उत्साह मतदान को लेकर

अब तक हुए 4 चरणों में मतदान को देखते हुए हम ये अनुमान तो लगा चुके है की लोगो में मतदान को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है वर्ष में हुए मतदान की तुलना में इस वर्ष जो भी मतदान हुए है वो पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत कम है और इस वक़्त इस ऐतहासिक पर्व में भाग न लेने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे कोरोना , लोगो का पहले से यह अनुमान लगा लेना की आएंगे तो योगी ही या फिर आज की जनता अब मतदान के प्रति जागरूक नहीं है

 

जहा इस वक़्त जनता के हाथ में है इन पार्टियों का भविष्य वही पार्टिया अपनी और से जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है कोई बिजली फ्री करवा रहा है कोई किसान को लेकर बहस कर रहा है कोई हिन्दू मुस्लिम की बात और मंदिर मस्जिद की बात कर रहे है , कोई नौकरी रोजगार की बात कर रहा है पर जहा तक हर कोई जानता है की जब भी कोई पार्टी आएगी वो बात तो कर रही है अभी लेकिन काम वही करेगी जो अब तक करती आएगी

हैरानी तो इस बात की है की वर्तमान सरकार एक दो जगह अपना गुस्सा भी आम जनता के ऊपर निकाल रही है सीधे निकाल रही है यह बोलकर की अगर सरकार बन गयी और जिसने भी पार्टी के प्रति जाकर वोटिंग की उन सभी के घरो में बुलडोजर चलवाएंगे , इसी पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता और इस देश के प्रधान जी ने सांड के गोबर से रोजगार देने की बात कही तो किसी ने बारहवीं के बाद इंटरमीडिएट करने पर लैपटॉप देने की बात कही

बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया

पांचवें चरण की जिन 61 विधानसभा सीटों पर चुनाव पर चुनाव हो रहे हैं, उनमें 90 फीसदी सीटों पर बीजेपी और अपना दल गठबंधन का कब्जा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 60 सीटों में से 51 सीटें बीजेपी ने जीती थी जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिली थी. वहीं, सपा के खाते में महज 5 सीटें मिली थी. इसके अलावा कांग्रेस को एक और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीती थी. बसपा इस चरण में खाता भी नहीं खोल सकी थी.  यूपी के इस चरण के चुनाव में योगी सरकार के कई दिग्गज मंत्रियों की भी अग्निपरीक्षा है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से  चुनाव लड़ रहे हैं तो कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी सीट से उतरे हैं. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहबाद पश्चिम से  प्रत्याशी हैं तो नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर सुरक्षित सीट से और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री रहे मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे चुनावी मैदान में हैं.  (आजतक की कलम से )

क्यों परेशान है बी जे पी

कोरोना काल में भाजपा सरकार ने शुरुरात के दिनों में वैक्सीन की मुफ्त सुविधा दी थी फिर ये सुविधा निजीकरण को भी दे दी गयी जहा पर इन प्राइवेट हॉस्पिटल ने अच्छा पैसा बनाया तो हमें कोई यह बताये की भाजपा सरकार ने तो मिला जुला काम किया तो जो मोदी जी ने अरबो रुपये की बर्बादी पोस्टर को छपवाने में की उसमे आधा सच ही क्यों लिखा गया

जिस वक़्त लोगो को ऑक्सीजन की कमी थी देश और प्रदेश के मंत्री लाखो की भीड़ एकत्र कर के जनसभा और महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे जब लाखो की संख्या में लोगो ने जान गवा दी तब आखिरी वक़्त में इलेक्शन की समाप्ति के बाद बीजेपी को लोगो की याद आयी क्या यही है भारत की सबसे अच्छी सरकार

पेंशन वितरण योजना – इस सरकार ने कई पेंशन वितरण योजना का आरम्भ किया जैसे विधवा पेंशन योजना पर कई पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया मसलन उत्तर प्रदेश जल निगम के कर्मी जो रिटायर हो चुके है उनको उनके हक़ के पैसे नहीं मिलते उनकी जीवन जीने का एकमात्र सहारा रिटायरमेंट के बाद पेंशन होती है वही उनसे छीन ली गयी अब हालत यह है की यही सत्ताधारी लोग उस निगम को भी बंद करने की ओर प्रायसरत है चार या छ महीनो में एक बार कही पेंशन दे दी जाती है

 

ऐसे कई सच है जो वर्तमान सरकार छुपाये हुए है ओर लोगो को फ्री राशन देकर जिओ जैसी राजनीती कर रही है ओर लोगो को क्या चाहिए फ्री में राशन मिल रहा है 3000 हजार रूपए से खाना बन ही जाता है शौचालय दे ही दिया है बस खाओ ओर आगे आप जानते हो।

 

सपा-कांग्रेस के दिग्गज ठोंक रहे ताल

पांचवें चरण में केंद्रीय मंत्री नुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल प्रतापगढ़ सदर और बहन पल्लवी पटेल सिराथू सीट से चुनावी मैदान में उतरी है अयोध्या सीट पर सपा के दिग्गज नेता तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय की किस्मत दांव पर लगी है तो रामपुर खास सीट पर कांग्रेस से आराधना मिश्रा हैं, जो जो प्रमोद तिवारी की बेटी हैं और दो बार से विधायक हैं

Related Articles

Leave a Comment