मेरी लोग मानते ही नहीं ….. गाँधी जी हर मौसम, हर काण्ड, हर एक situation की एक शानदार शील्ड हैं ….. जब CPI-ML, हरमद बाहिनी, SIMI, यासीन मलिक, अमान्तुल्लाह, ज्योति बसु, पिनरय बिजोयन और यहाँ तक कि इमरान खान से लेकर जोर्ज बुश और ईदी अमीन भी गाँधीवादी थे और हैं …. पोल पोट भी गांधीवादी था, बात करके देख लो तो किम जोंग गाँधीवादी न निकले तो कहना …. गद्दार बाबा के नाम से मशहूर दिवेदी जी के नाती भी गाँधीवादी हैं …. तो और लोगों को गाँधीवादी होने में क्या कष्ट है … मैं भी हूँ ..
इन सभी महापुरुषों का कहना है कि गाँधी को पालो, फिर जिसको मन करे उसको पेलो ….. ये मन्त्र मैंने DU में पढ़ते हुए DUSU चुनाव के समय गाँधीवादियों द्वारा NSUI के पक्ष में दूसरे पक्ष के प्रत्याशी को उठाने, छुरे के दम पर बैठाने और पीछे से लट्ठ मार के सर फोड़ के दुड़की हो जाने का प्लान बनते देख के सीख लिया था .. सारा प्लान Centre for Gandhian Studies के सभागार में होता था …
तो हे कालीचरण महाराज हमारे पोस्ट पढ़ा करो जैसे मोई जी पढ़ते हैं …. उन्होंने गाँधी जी को पाल रखा है …. आप धर्म ज्ञाता हैं लेकिन गाँधी और कॉम्युनिज़म को समझने तथा समझाने का खजाना है अपने पास …