Home लेखक और लेखरंजय त्रिपाठी अफगानिस्तान – दुबई इस्ताम्बुल के रास्ते भारत आया

अफगानिस्तान – दुबई इस्ताम्बुल के रास्ते भारत आया

681 views
20 अगस्त को अफगानिस्तान – दुबई- इस्ताम्बुल के रास्ते भारत आई अफगानिस्तान की सांसद रंगिना कारगर को भारत सरकार ने deport कर के
वापस इस्ताम्बुल भेज दिया था …. अफगानिस्तान के फरयाब प्रान्त से वालेसी जिरगा सदस्य को वापस भेज दिया गया …..
२२ अगस्त को अफगानिस्तान के दो अन्य सिक्ख सांसद नरिंदर सिंह खालसा और अनारकली कौर का भारत में स्वागत किया गया था ….
.
…. ये जो जन्तर मन्तर पे २१००० होने की धमकी दे रहे हैं उनका भी कुछ न होने वाला इधर, अब इनको भागना होगा यहाँ से ….
.
मुस्कुराइए कि हमारे पास CAA है ….अफगानिस्तान
.
साथ ही ये भी जान लीजिए कि कल अफगानिस्तान से अन्तिम 700 जो सिक्ख और हिन्दु भारत वापस आए उसके बाद वहाँ अब पूरे 3.8 करोड़ की जनसंख्या में एक भी काफिर मतलब हिन्दु सिक्ख आदि नहीं बचा है ….. Officially अफगानिस्तान में Isलामी क़ानून 1880 में आया और मात्र 140 वर्ष में वहाँ कोई अन्य नहीं बचा ….
तो ये जो भारत में 85%-15% का logic देते हैं उनके मुँह पर ये fact थूक दीजिए ….
.
और हाँ ये जो भारत के CAA विरोधी अकाली मनजिंदर सिरसा, “स्ख़ालिस्तानी” और लंगरिये हैं इनको बिना नागा रेलते रहिए ….

Related Articles

Leave a Comment