Home लेखक और लेखअजीत सिंह मनाली में कुछ ना है घूमने का

मनाली में कुछ ना है घूमने का

by Ajit Singh
653 views
Mall Road जो कि मात्र 150 m लंबा एक बाज़ार है , जिसपे कुछ रेस्त्रां कुछ ढाबे हैं जिनपे दुनिया का सबसे घटिया खाना मिलता है (एकाध दो अपवाद स्वरूप छोड़ दो तो )
Old Manali , हडिम्बा मंदिर , Solang Valley , वशिष्ट , नग्गर Castle ….. लो जी , हो गया मनाली भ्रमण ।
ये सब बंदा डेढ़ दिन में निम्टा देता है ।
अब कहाँ जाएं जी ?????
सो आजकल मनाली का सबसे Hot Spot तो है जी Atal Tunnel
टूरिस्ट आएगा तो Atal Tunnel जरूर जाएगा घूमने ।
अब किसी भले आदमी से पूछो कि अबे ….Tunnel भी कोई Tourist Spot होवे है ??????
पर है तो है …..
Tourist को आप समझा नही सकते ।
उसके जो जहां जच गयी , जाएगा जरूर ।
बेशक़ 4 घंटे जाम में फंसा रहेगा जाएगा जरूर ।
बहरहाल ….. 1 Jan new Year को कुल 7515 गाड़ियों ने Atal Tunnel Cross की जो अपने आप मे एक रिकॉर्ड हैं ।
इनमे से 99% सैलानी थे जिनके पास करने को कुछ और न था , सो Atal Tunnel घूम आये ।
अभी तो चारों तरफ snow है पर सामान्य मौसम में गर्मियों में आजकल मनाली का आम tourist Atal Tunnel पार कर Keylong ,Jispa तक घूम आता है ।
Atal टनल ने टनल उंस पर Tourism की अपार संभावनाएं खोल दी हैं । यूँ सरकार ने तो टनल बनाई थी सामरिक कारणों से और लाहौल स्पीति valley के लोगों के लिये पर मज़े इसके Tourist ले रिय्ये हैं ।
वाराणसी में श्री विश्वनाथ धाम पे नववर्ष पे 5 लाख लोग आए ।
यूँ नववर्ष कोई पर्व त्योहार तो है नही , शिवरात्रि जैसा ….. फिर भी 5 लाख लोग आये ।
ये सिर्फ नए बने So Called विश्वनाथ Corridor यानी श्री काशी विश्वनाथ धाम का आकर्षण है जो 5 लाख लोग आए ।
5 लाख लोग के साथ कितनी Economic Activity हुई बनारस में , इसका अंदाज़ा लगा लीजिए ।
किसी ज़माने में बनारस में मंदिरों और गंगा जी मे Boating और सारनाथ के अलावा कुछ न था ।
फिर गंगा आरती होने लगी ।
उंस एक Event ने ही पूरे बनारस की Economy बना दी क्योंकि इस आरती के कारण Tourist को बनारस में एक शाम अतिरिक्त बिताने का कारण मिल गया ।
अब बनारस से कोई 15 km दूर एक नया स्वर्वेद मंदिर बन गया है , जो एक नया Tourist Spot बन गया है ।
जैसे अमृतसर में वाघा बॉर्डर की परेड ने ही करोड़ों की economy बना दी वैसे ही एक नया इवेंट कोई एक नया Spot करोड़ों रु के अवसर पैदा करता है ।
सरकार योजना बद्ध तरीके से 20 – 30 करोड़ रु निवेश कर हरेक Tourist spot से 30 – 40 km दूर एक नया आकर्षण पैदा कर दे तो वही spot हर साल सैकड़ों करोड़ की economic activity पैदा कर देता है ।
एक अनुमान है कि एक अकेली वाघा border की परेड ही GDP में 1000 करोड़ देती है सालाना …..
मोदी जी ऐसे हज़ारों projects पे काम कर रहे हैं जो अगले 2 साल में पूरे हो जाएंगे ।
विश्वनाथ corridor जैसे हज़ारों Corridor बनाये जा सकते हैं देश मे ।

Related Articles

Leave a Comment