हमलोग इस रविवार से यूट्यूब पर एक नयी शरुआत करने जा रहें हैं। इस शुरुआत का नाम ‘राइट साइट’ है। यहाँ पर हमलोग भारतीय सभ्यता, संस्कृति, धर्म, इतिहास, राजनीति, साहित्य और सिनेमा के साथ साथ अन्य विविध विषयों पर विमर्श और जानकारी लेकर उपस्थित होते रहेंगे।अगर आप इस चैनल से अभी तक नही जुड़े है तो कृपया जुड़िए और अपने दोस्तों को भी इस से जोड़िए। यहाँ पर आपको प्रस्तोता के रुप में डॉ.पवन विजय (सत्य विमर्श), आनंद कुमार(धर्म का मर्म), सर्वेश तिवारी ‘श्रीमुख’ (तिरछी नजर) , ओम लवानिया (बातें सिनेमा वाली) के साथ मैं भी आपको हर रविवार को दिखाई दूँगा। इस रविवार को मेरे साथ यूनाइटेड नेशन मुख्यालय के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक अमित सिंघल शाम में भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से लाइव रहेंगे।
आप यूट्यूब पर Right Sight लिख कर भी सर्च कर सकते हैं। वैसे चैनल का लिंक काॅमेन्ट बाक्स में दे रहा हूँ। निवेदन है कि इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और अपने दोस्तों से भी करवाइए । यह उपक्रम हम सभी का हैं और हम सभी के लिए है। चर्चा का विषय पोस्टर में है आप अपने सवाल काॅमेन्ट में या इंबाॅक्स में छोड़ सकते हैं। कुछ सवालों को आपके नाम के साथ शामिल किया जाएगा। आप सभी का आशीर्वाद इस उपक्रम को मिलेगा इसी उम्मीद में… ।