Home लेखक और लेखरंजय त्रिपाठी चीन द्वारा उत्पादित COVID – 19

चीन द्वारा उत्पादित COVID – 19

781 views
चीन द्वारा उत्पादित COVID – 19 वायरस ने अभी बड़े बड़े खेल दिखाने हैं दुनिया को … चीन ने जो सोचा रहा होगा उसके जैसा अधिकतम चीज़े नहीं हुई .. पहले तो वो भारत को खरबों का covid से बचाव के सामान जैसे PPE किट, मास्क और उसके बाद वैक्सीन आदि बेंचने का सपना पाले था … भारत के लोकल उत्पादकों ने उसके इस चाहत पर पानी फेर दिया … सिर्फ फेरा ही नहीं बल्कि भारत के उत्पादक इनका निर्यात भी करने लगे … भारत के इन उत्पादकों को जो कि छोटे छोटे सिलाई के कारखाने हुआ करते थे उन्होंने चीन से ऐसा टक्कर लिया कि न सिर्फ देश के अरबों रुपये बचाए बल्कि कमाने भी लगे … इस जीवटता को साधुवाद …
.
दूसरा कि इस वायरस से स्वयं चीन नहीं लड़ पाया … दिसंबर 2019 से अब तक चीन में करोड़ लोगों से ऊपर मारे जाने की आशंका है … चीन का lockdown खुलने के बाद अनेकों इंडस्ट्री में 15 – 35% लोग वापस लौट कर काम पर नहीं आए … ये कहाँ गए … चीन की एक नागरिक जेनिफर जैंग जो चीन से बाहर निर्वासित जीवन बिता रहीं है उनके अनुसार कम से कम 2 करोड़ लोग चीन में मारे गये … चीन की अपनी बनाई वैक्सीन इस वायरस पर प्रभावी नहीं साबित हुई … चीन में वैक्सीन लगाए गए लोगों में न सिर्फ तेज़ी से संक्रमण फैल रहा है, बल्कि लाखों लोग वैक्सीन से ही मारे गए …
.
अभी भी कोरोना से लगे lockdown कारण चीन के बड़े 2 पोर्ट बंद पड़े हैं … माल ढुलाई नहीं हो पा रहा हैं … पूरा विश्व इससे परेशान है …चीनी खिलौने के उद्योग को भरी झटका लग चूका है .. भारत में हर जगह भारत के बनाए खिलौने उपलब्ध हो रहे हैं … अभी फिनिश अच्छी नहीं हो पाई है लेकिन लोग भारत का उत्पाद खरीद रहे हैं … अनेकों कंटेनर चीन से भारत खिलौने लाने वाले बेकार पड़े हैं … 8 माह से भारत के आयातक चीन से खिलौने नहीं माँगा रहे हैं … बस बचा हुआ बिक रहा है … वो भी स्टॉक 2 माह में समाप्त हो जाएगा …
.
बहुत बड़ी मार विश्व के इलेक्ट्रॉनिक उद्योग पर लगी है … भले ही हम लोग इलेक्ट्रॉनिक chip और अन्य कॉम्पोनेन्ट अमेरिका से लेते थे लेकिन उन सबकी फैक्ट्री चीन में थी .. पोर्ट बंद होने, manpower कम हो जाने और अव्यवस्था के कारण पूरा इलेक्ट्रॉनिक उद्योग रुक गया है … जो कॉम्पोनेन्ट 500 रुपये की आती थी वो 3500 की, 5700 वाली चिप 25000 की आ रही है … पूरे विश्व में AC / Refrigerator का कंप्रेसर चीन से आता था .. वो भी ठप्प पड़ा है … कुछ दिन बाद इसकी भी कमी दिखेगी और महंगा होगा सामान …
.
इस सब के बीच वैश्विक डिमांड का कुछ सामान भारत में उपलब्ध था जिसको दुनिया ने लेना शुरू किया परन्तु चीन ने अपने पोर्ट पर कंटेनर रोक लिए .. जिससे कंटेनर की कमी होने लगी … भारत से कहीं भी सामान भेजने का भाड़ा पांच से दस गुना हो गया …
.
कुल मिलकर चीन ने Global Trade war भी छेड़ दिया ….
.
भारत और ताइवान ने एक करार किया है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट और चिप बनाने का उद्योग भारत में लगाया जाए … 7.5 बिलियन डॉलर (55000 करोड़ रुपये) का ये करार हो जाए इस पर बात चल रही है … भारत को उपयुक्त स्थान देना है .. भारत के उद्योग को इसमें कदम आगे बढ़ाना है … भारत को एक mega IT पार्क बनाना है, 100 के ऊपर ताइवान की कंपनी तैयार बैठी हैं कि जगह मिले और सही collaboration हो जाएगा तो ये शुरू हो जाएं … आने वाले कुछ दिनों में इसकी रूप रेखा तय होने की उम्मीद है ….
.
भारत एक उछाल भरने के मुहाने पर खड़ा है …. भारत आगे बढ़ने को तैयार हो रहा है ….
.
भारत को रोकने के लिए चीन via पाकिस्तान ऐसी स्थिति पैदा कर रहा है जिससे उथल पुथल मचे .. भारत में stability न दिखे और निवेशक कतराएं … इन कनाडा – लंदन में बैठे खालिस्तानियों को चीन पाकिस्तान के रस्ते फंडिंग करवा रहा है …. भारत में अभी और भी हंगामे करने हैं इन लोगों को …
.
इस समय जरूरत है सावधान रहने का … प्रोपेगंडा का हिस्सा नहीं बनने का …
.
और हाँ बुद्धि के पैदल समाजवादियों, सत्ता के लिए अकुलाए कोंग्रेसियों के समर्थक मूर्खों को ये नहीं पता कि अगर सत्ता मिलने की शर्त हो तो लाशखोर टोटी चोर, AC चोर, चरसी गान्ही और ठठेरन यानी बंटी – बबली अपने हाथ से AK47 लेकर उनको ही पहले भून डालें जो इनका चाटते बैठे हैं आज …
.
अपने सरकार पर हर हाल में भरोसा बनने रखिये … युद्ध के अनेकों मोर्चे खुले पड़े हुए हैं … थोड़ा और स्टेबिलिटी आने दीजिये … ये खालिस्तानी कुकुरमुत्ते चीटियों जैसे एक दिन में मसल दिए जाएंगे …. पाकिस्तान को तोड़ फोड़ के बर्बाद करने में चार दिन का समय नहीं लगेगा …

Related Articles

Leave a Comment