Home लेखक और लेखअजीत सिंह मोदी सरकार में खेल का बजट घटा ?

मोदी सरकार में खेल का बजट घटा ?

by Ajit Singh
790 views
जब से मूडी जी ने खेल रत्न award से पप्पू के पप्पा का नाम उड़ाया है , कांग्रेसियों की G से काले रंग का धुआं ऐसे निकल रहा जैसे पुराने जमाने मे रेल के इंजन से निकलता था ।
सुप्रिया श्रीनेत एक TV प्रोग्राम में चिल्ला चिल्ला के बोल रही थी ….. ओलंपिक वर्ष में बि मूडी गोरमिंट ने 230 करोड़ रु खेल बजट घटा दिया ।
इधर भजप्पा पाल्टी के TV प्रवक्ता इतने Chew333यम साइनाइड है कि इस झूठ को facts तर्क दे के Counter नही कर सकते ।
क्या वाकई मोदी गोरमिंट ने खेल बजट घटा दिया ???????
नही ……
सच तो ये है कि मौनी बाबा की गोरमिंट में 2014 में खेल बजट सिर्फ 1219 करोड़ था जबकि आजकल 2596 करोड़ है जो कि दोगुने से भी ज़्यादा है ।
तो फिर ये 230 करोड़ घटाने की बात कहाँ से आई ?????
सच ये है कि 2019 – 20 में खेल बजट था 2826 करोड़ । फिर Pandemic आ गया । महामारी में lockdown लग गया । ओलंपिक Postpone हो गए । देश दुनिया के सभी टूर्नामेंट रद्द कर दिए गए ।
स्कूल कालिज यूनिवर्सिटी , स्टेडियम , swimming pools , Gym सब बंद कर दिए गए ।
बजट खर्च ही नही हुआ ।
सो सरकार ने उस 2826 करोड़ के बजट में से 1026 करोड़ कम कर दिए और वो बजट revise हो के 1800 करोड़ कर दिया ।
बची हुई धनराशि Covid महामारी से उपजी स्थिति को सम्हालने , स्वास्थ्य सेवाओं और गरीबों को राशन देने में खर्च की गयी ।
इस साल भी जब बजट आया तो Covid की 2nd wave आ गयी । स्कूल कालिज univ फिर बंद ।
सारी खेल गतिविधियों पे फिर विराम लग गया ।
नए बजट में Sports बजट 2596 करोड़ रखा गया जो कि 2020 -21 की वास्तविक spending से 796 करोड़ रु अधिक है ।
भारत सरकार को ये भी अंदेशा है कि इस वित्तीय वर्ष में भी ये पूरी धनराशि खर्च नही होगी क्योंकि खेल गतिविधियों पे तो अभी भी विराम ही है ।
पिछले कुछ सालों में खेल बजट इस प्रकार है ।
Sports Budgets in Crores
UPA under बार बाला & मौनी बाबा …..
– 2012-2013 : Rs 1152
– 2013-2014 : Rs 1219
NDA under PM Modi -:
– 2014-2015 : Rs 1769
– 2017-2018 : Rs 1943
– 2018-2019 : Rs 2197
– 2019-2020 : Rs 2776
– 2020-2021 : Rs 2826
– 2021-2022 : Rs 2596

Related Articles

Leave a Comment