कल प्रधानमंत्री मोदी के बनारस आगमन और कार्यक्रम के पूरे समय TV9 भारत पर live telecast के समय हम सबके मित्र श्री संतोष कुमार सिंह जापान के क्योटो से सीधे जुड़े थे ….
संतोष भाई के विचारों को जानिए …. भारत और जापान के प्रगाढ़ सम्बंध एक natural bonding के अन्तर्गत हैं ….
हर हर महादेव
आखिर वो शुभ पल आ ही गया जिसका विजारोपण भारत और जापान के प्रधानमंत्रीद्वय द्वारा मां गंगा के तट पर दोनो देशों के मध्य ऐतिहासिक राजनैतिक सांस्कृतिक संबंधों की मजबूती को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में रुद्राक्ष के रूप में देखा गया था।
काशी को अब नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प हर काशी वाशी को लेना होगा जिससे विश्व में अपनी काशी को संस्कृति परंपरा मस्ती के संग आधुनिकता के नए पायदान पर ले जाया जा सके।
कर्मभूमि के माननीय प्रधानमंत्री श्री योशीहिदे सुगा जी के संबोधन को मातृभाषा में उसी पल लोगो तक पहुंचाने का अवसर कुछ क्षण का मिला, जिसने मेरी माता श्री और पिता श्री द्वारा दिए गए नाम “संतोष” के अर्थ का नया एहसास कराया। निःशब्द हैं।
TV 9 भारतवर्ष पर क्योतो से काशी में जुड़ना अपने आप में अविस्मरणीय पल था।
सादर प्रणाम