Covid की दूसरी लहर के बाद अब बच्चे लौट आये हैं ।
पढ़ाई शुरू हो गयी है ।
Kitchen में खाना बनना भी शुरू हो गया है ।
उदयन के बच्चों के लिये यूनिफार्म , कपड़े , Shoes , School Bag , Books , स्टेशनरी की तत्काल आवश्यकता है ।
उदयन में एक बच्चे का औसतन खर्च लगभग 1500रु महीने होता है ।
लगभग 65 बच्चे आमतौर पे उपस्थित रहते हैं ।
पर जब कपड़े , Shoes , School bag स्टेशनरी का वितरण होता है तो ये संख्या 100 हो जाती है ।
उदयन का एक बच्चा Sponsor कीजिये ।
एक बच्चे का भविष्य संवारने में अपना योगदान दीजिये ।