Home लेखक और लेखअजीत सिंह मेरी Youtube यात्रा

मेरी Youtube यात्रा

by Ajit Singh
1,050 views
मेरी Youtube यात्रा …..
मितरों , मेरा youtube चैनल Daddaa ki khari khari शुरु हुए लगभग 80 दिन बोले तो अढ़ाई महीने हो गए । जब से शुरू हुआ , अब तक कुल 126 Videos डाले हैं ।
यानी औसतन डेढ़ वीडियो प्रतिदिन
बोले तो हर दो दिन में 3 वीडियो या हर हफ्ते 10 वीडियो ।
अब तक की report ये है कि
कुल subscribers 20,350
कुल watching Hours 1,63,480 घंटे
कुल Views लगभग 15 लाख
अब आप ये सोचेंगे कि मुझे अपनी फेसबुकिया लोकप्रियता का लाभ मेरे Youtube channel में मिला होगा ।
तो ये जान लीजिए कि ऐसा बिल्कुल भी नही है ।
फेसबुकिया लोकप्रियता का सिर्फ ये लाभ मिला कि शुरुआती हफ्ते में लगभग 1500 Subscriber मिल गए । पर उससे मेरे videos को कोई खास views नही मिले ।
शुरुआती दौर में जब कि अभी मेरे subscriber सिर्फ दो अढ़ाई हज़ार मात्र थे , सुशील पहलवान का प्रकरण शुरू हो गया । उस प्रकरण में मेरी एक दो वीडियो जबरदस्त Viral हो गईं । उनपे लगभग डेढ़ दो लाख Views आये ।
लोगों को मेरी बेबाक शैली , और In depth analysis पसंद आया । सुशील प्रकरण पे मेरी videos इतनी लोकप्रिय हुई कि उसे आजतक channel के creative heads ने भी देखा सराहा और फिर अपने Crime रिपोर्टर शम्स ताहिर को refer किया ।
शम्स भाई ने मेरा इंटरव्यू अपने प्रोग्राम Crime तक मे दिखाया ।
उसके बाद नवभारत टाइम्स ने भी मेरा एक इंटरव्यू किया ।
ये शुरुआती सफलता थी ।
पर फिर उसके बाद Youtube ने मेरे channel की रीच घटा दी ।
घटा दी तो घटा दी । अब आप चाहे जितनी अच्छी Videos बना लीजिये । उनको नही दिखानी तो नही दिखाएंगे । आप कुछ कर लो , नही दिखाएंगे ।
एक महीना यूँ ही बीता ।
और फिर एक video और Viral हो गयी ।
अब पिछले 10 दिन से सही चल रहा है ।
Moral ऑफ दी इश्टोरी इझ ……आप कुछ नही कर सकते ।
Channel उनके रहमो करम पे है ।
आप सिर्फ एक काम कर सकते हैं ।
Consistently & Persistently काम करते रहिये …..
रोज़ाना वीडियो बनाओ और upload कर दो ।
ये मत देखो सोचो कि कितने views आये ।
साल दो साल ये मेहनत करते रहो ।
अपने आप चल पड़ेगा आपका channel ……
और अंत मे …
ना तो Subscriber का महत्व
न Views का …..
महत्व है तो सिर्फ और सिर्फ Audience Retention का …… बोले तो दर्शक आया तो कितनी देर तक आपके वीडियो पे टिका …… आप कितनी देर तक अपने दर्शक को बांध सकते हैं , अपने चैनल पे रोक के रख सकते हैं ….
Content में दम होगा तो दर्शक रुकेगा ।
और जब रुकेगा तभी आपको revenue मिलेगा ।
इसलिए ….. Content is the King
Content पे काम कीजिये ।
बाकी सब उसके हाथ छोड़ दीजिये ।
उसके बोले तो Youtube के AI और Alogrithm के हाथ ।

Related Articles

Leave a Comment