#justice_for_shiva_gurjar
यह बात 18 मार्च की है दिल्ली के पास नारायण गांव में साल का शिवा नाम का लड़का मार्च की रात को घायल हालत में अस्पताल में लाया जाता है जिस पर धारदार चाक़ू से हमला किया गया था
18 मार्च को शिवा और उसके दो भाई बाइक से शाम को पान खाने गए थे शाम का वक़्त था जाते वक़्त बाइक शिवा का भाई चला रहा था की रास्ते में उनकी बाइक की टक्कर किसी गाड़ी से हो गयी और दूसरी गाडी में बैठा युवक गाली देने लगा जिस पर शिवा के भाई ने बाइक रोकनी चाही पर शिवा ने मना किया कुछ दूर चलने पर उन्ही लड़को ने बाइक के आगे अपनी गाडी लगा दी जिस पर शिवा बाइक से उतर कर उन लोगो को समझाने लगा इतने में पास की गुमटी से एक दूसरा युवक चाक़ू लेकर शिवा की तरफ बढ़ा तो भाई लोगो ने भी अब तक सिर्फ समझाने के लिए उन लोगो के बीच गए पर बात बात में उस युवक ने शिवा पर चाक़ू से कई वार कर दिए जब ये घटना हुयी उस वक़्त वहां पर दो पुलिस वाले भी मौजूद थे जिसमे से एक पुलिस वाला फ़ोन पर बात करने में व्यस्त था पर उन्होंने ये सब देख कर भी कुछ नहीं किया और बाद में भी पीड़ित परिवार को पुलिस से कोई भी मदद नहीं मिल रही थी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया जिसके बाद लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देकर बोला है कि अब दिल्ली हिंदुओ की मॉब लिंचिंग का केंद्र बनती जा रही है।
क्या होता है मॉब लिंचिंग
जब एक भीड़ किसी व्यक्ति को किसी अपराध के आरोप में बिना किसी कानूनी ट्रायल के सजा देती है और उस व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उस लिंच कहते हैं. इसमें पुलिस, कानून व्यवस्था शामिल नहीं होती है और भीड़ एक व्यक्ति को किसी आरोप में बिना पड़ताल के ही मार देती है तो इसे लिंचिंग कहा जाता है. वहीं, अगर इसमें भीड़ का बड़ा हिस्सा होता है तो इसे मॉब लिंचिंग कहा जाता है. लिंचिंग हमेशा पब्लिक प्लेस में ही होती है.
घायल अवस्था में जब शिवा को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आयी और जिन लोगो ने शिवा गुर्जर की हत्या की थी उन लोगो को गिरफ्तार कर लिया जिसमे से मुख्य आरोपी जिसने शिवा को चाक़ू मारा था वो नाबालिग निकला
नाबालिग समेत सभी आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग आरोपी समेत सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास हत्या में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर लिया।लेकिन इस हत्या के 4 दिन बाद कुछ सेकेंड एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मृतक सड़क पर घायल पड़ा हुआ नजर आ रहा है उसके साथ एक युवक खड़ा हुआ है और वहां से पुलिस का जवान भी नजर आ रहा है। अब कुछ नेताओं ने ट्वीट किया है और कहा कि शिवा की हत्या दूसरे सम्प्रदाय के लोगो ने बेहरमी से की गई और इस बात को लेकर अब अलग अलग सवाल खड़े किए जा रहे है।
ट्विटर पर चला कैम्पियन
पुलिस ने जिन आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है उसमें मुख्य आरोपी नाबालिग है इसके अलावा अन्य हमलावरों के नाम धर्मेंद्र रॉय, सचिन रॉय, रामानुज और वकील है। पुलिस का ऑफ रिकॉर्ड कहना है कि जो युवक वीडियो में घायल शिवा के साथ दिख रहा है वो हत्यारा नही बल्कि उसका जानकार है। लेकिन ये वीडियो अब वायरल है और लोग इसको लेकर जस्टिस फ़ॉर शिवा गुर्जर का कैंपेन चला रहे है।