पसमांदा आंदोलन की यह एक बड़ी कामयाबी है कि भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के ठीक बीच में मुस्लिम समाज में सामाजिक न्याय का प्रश्न चर्चा में हैं
दैनिक जागरण का बहुत आभार कि वो देशज पसमांदा मुसलमानो के विमर्श को लगातार उठा रहा है
==============================
~ #पसमांदा_मुस्लिमों का दर्द करीब से जानने वाले #मोदी_जी ने उनका भी पूरी तरह से ख्याल रखा है। ~
प्रश्न:
* पूर्वांचल में पसमांदा समाज के लिए भाजपा ने क्या किया?
उत्तर:
-पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर पसमांदा मुस्लिम समाज में खासतौर से बुनकर हैं। मोदी जी ने उन्हें करीब से देखा-समझा है। मोदी-योगी सरकार की तमाम योजनाओं से पसमांदा समाज को बड़ा लाभ हुआ है। इससे सुखद जीवन जीने से पसमांदा समाज की विशेष तौर पर मुस्लिम बहनों की भाजपा पहली पसंद बन गई है। वैसे हर एक वर्ग के गरीबों को मकान व अन्य योजनाओं का लाभ मिलने से सभी भाजपा के साथ हैं।यह लाभ पहले ही इन्हें मिल सकता था लेकिन जानबूझकर सपा सरकार में नहीं दिया गया।