Home विषयजाति धर्म पसमांदा कौन हैं…..

पसमांदा कौन हैं…..

by Faiyaz Ahmad
808 views

मुस्लिम धर्म के मानने वाले बहुजन पिछड़े, दलित और आदिवासी को सामूहिक रूप से पसमांदा कहते है, जिसकी अधिकतर जातियां OBC, और S.T. आरक्षण में अक्षादित हैं। S.C. केटेगरी पर धार्मिक पाबंदी होने के कारण उससे वंचित है। बहुत सी ऐसी पसमांदा जातियां है जो OBC, S.T. में होनी चाहिए लेकिन वो आरक्षण की किसी भी केटेगरी में नही है। पसमांदा आंदोलन इसकी लड़ाई लड़ रहा है।

अशराफ कौन…..

विदेशी आक्रमणकारी मुसलमान (सैयद, शेख मुग़ल पठान तुर्क) जो खुद को अशराफ कहते है।
अशराफ शब्द शरीफ का बहुबचन है जिसका अर्थ उच्च के होता है इसका एक बहु बचन शोरफ़ा भी होता है।
ये शासक होने के कारण खुद को उच्च और अन्य भारतीय को तुच्छ समझते हैं।
अशराफ उलेमा ने मुस्लिमों की तीन कैटेगरी बनायीं है-
1. अशराफ (शरीफ {उच्च} का बहुबचन)
2. अज़लाफ (जिल्फ़ {असभ्य} का बहु बचन)
3. अर्ज़ाल (रज़िल {मलेछ} का बहुबचन)
अजलाफ और अर्ज़ाल में तमाम भारतीय पसमांदा (OBC, दलित और आदिवासी) मुस्लिमो का ज़िक्र है और अशराफ (शैख़ सैयद मुग़ल, तुर्क) आदि में आते हैं।
]

Related Articles

Leave a Comment