Home नया भारत में 5G लॉन्च हो चुका है

भारत में 5G लॉन्च हो चुका है

मनीष शर्मा

by Praarabdh Desk
265 views
भारत में 5G लॉन्च हो चुका है अभी कुछ ही शहरों में है लेकिन अगले 2 साल में पूरे भारत में उपलब्ध होगा.
जब भी 5G की बात होती है तो बस एक ही हल्ला मचाया जाता है कि इससे 1GB की फ़िल्म 2 सेकंड में download हो जायेगी दूसरी और लोगों को यह डर लगता है कि अब तो हमारा Data बड़ी जल्दी ख़त्म हो जायेगा कुछ ही मिनटों में 2-4 फ़िल्म download करते ही 5-7 GB खत्म हो जायेगा!
दरअसल हम लोगो Technology को सही से समझते नहीं हैं हम उसके Use Case नहीं समझते 3G, 4G, 5G का अर्थ बस फ़िल्म की downloading speed से ही जोड़ रखा है जबकि यह Technology की generation का बदलाव है…. हर G के साथ हमारा जीवन बदलता है, काम करने का तरीका बदलता है !
आइये जानते हैं कैसे
  • 1G सबसे पहली generation थी उसमे internet नहीं आता था Phone में बस Calling ही हुआ करती थी Phone उठाओ और Wireless Technology का इस्तेमाल कर के किसी और से Voice Call कर लो. फोन बड़े ही साधारण हुआ करते थे  बस keypad और साथ में 1-2 इंच की screen
  • 2G अपने साथ लाया Edge और GPRS जिसमें 30-40 Kbps की speed का basic internet connection और Messaging, MMS सुविधा हुआ करती थी. इतने धीरे Internet से Basic Websites खुल जाया करती थी  Apps बहुत ही कम हुआ करती थी  Phone अब पहले से बेहतर थे, colored थे, screen size 2-3 इंच हुआ, camera 1.2megapixel हुआ Memory 1-2 GB और storage space 8-16 GB तक पहुंचा.
इसी बीच Android और i-phone शुरू हुआ और उसके साथ 2008 में भारत में आया 3G फोन पर ही 3-4 Mbps की internet speed मिलने लगी थी, मतलब 2G से 100 गुणा तेज, और पहली बार मोबाइल internet ने Broadband की Speed limit 256Kbps को पीछे छोड़ा था  बेहतर apps मिलने लगी!
फोन पर Dynamic websites खुलने लगीं साथ ही basic video calling जैसी सुविधा भी शुरू हो गयी  इसी के साथ Hotspot और Internet sharing की सुविधा भी बेहतर मिलने लगी!
अगर आप वो समय याद करेंगे तो पाएंगे कि Apps पहले से ज्यादा होने लगी थी, games उपलब्ध होने लगे थे… Arena games भी फोन में खेले जा सकते थे, हालांकि Basic level के हुआ करते थे ! Video कॉल्स हुआ करती थी, लेकिन बड़ी ही Hazy सी अस्पष्ट सी. लेकिन फोन अब बदल गए थे  अब टच स्क्रीन फोन उपलब्ध थे 4-5-6 इंच की screen वाले फोन थे Camera और Hardware की capacity बदली , Memory अब 2-4 GB और Storage 32-64 तक बढ़ी,  Picture quality सुधरी,  लेकिन Online streaming में अभी भी Buffering होती थी!
2012 आता है, और इसी के साथ 4G आता है भारत में 4G में मोबाइल पर आपको 30-40 Mbps की speed मिलने लगी थी मतलब 3G से 10 गुणा तेज
अब आप स्वयं सोचिये, 2012 में 4G आने से पहले आपके पास phone कैसे हुआ करते थे, उनकी config क्या हुआ करती थी, camera specification क्या होती थी, memory कितनी होती थी?
4G आते ही Downloading speed ही नहीं बढ़ी, बल्कि आपके Phone का Architecture, Hardware capacity, Camera, Memory, Applications सब कुछ next level हो गया था. अब quad core, Octa Core processor वाले मोबाइल आने लगे 4-8 GB memory और 128-256 GB storage मिलने लगा Camera 32-64-128 megapixel तक जा पहुंचे.
4G आने के बाद Apps में बेतहाशा वृद्धि हुई हर काम करने के लिए Apps आने लगे. Video कॉल्स एकदम क्लियर होने लगी, Online Streaming बिना बफरिंग के होने लगी  हर इंसान के phone में ढेरों apps, games मिलने लगे 20-30-40GB की फोटो video गैलरी होने लगी. फोन पर कोई भी वेबसाइट खुल सकती थी  फोन को Hotspot बना कर multiple devices से जोड़ा जा सकता था
4G के बाद हम data को लेकर निश्चिंत हो गए  कंपनियों ने Unlimited Data packs देने शुरू कर दिए.. हर इंसान रोजाना का 20-30-50 GB तक इस्तेमाल करने लगा
हमने देखा की कैसे 4G ने पिछले 10 सालों में Education, Marketing, Communication, Entertainment, Retail, Ecommerce, Governance, Agriculture को बदल डाला 4G के कारण भारत में Financial Inclusion की क्रांति आई  हर इंसान देश के अर्थ तंत्र से जुडा.. UPI जैसे product ने हमारे Transactions करने के तारीके को ही बदल दिया  मोबाइल फोन से ही Video, professional pics shoot होने लगे… देश विदेश ने किसी से कभी भी Online connect होने की सुविधा मिलने लगी!
आप चलती गाड़ी में बिना buffering के Office का काम कर सकते थे, classes ले सकते थे, देश दुनिया में बैठे लोगों के साथ meeting कर सकते थे… Financial Transactions कर सकते थे, खाना order कर सकते थे, मोबाइल फोन से Smart devices से connect कर सकते थे, अमेरिका में बैठे बैठे अपने phone की app पर अपने दिल्ली वाले घर पर लगे CCTV को control कर सकते थे, Light on off कर सकते थे. Online Marketplace पर जा कर कपडे, चश्मे, जूते Virtually try कर सकते थे,  Large File transfer कर सकते थे,  High Fidelity gaming कर सकते थे,  Pubg, Call of duty जैसे games अब मोबाइल पर खेले जा सकते थे
Augmented Reality और Virtual Reality ने कई चीजों को बदल दिया मोबाइल फोन पर ही Simulations किये जा सकते थे.
वहीं टेलीमेडिसिन और Education में Training, Study, Remote Support, Remote Consultation और prescription, Online Classes, Online Exams, Online Mentoring जैसे कई काम अब संभव थे.
इसके अलावा एक और चीज हुई अब Phones में AI enabled Apps आने लगीं आप अपनी शक्ल किसी और पर थोप सकते थे, जवान और बूढ़े बन सकते थे…फोटोज को Restore कर सकते थे.. कुलमिलाकर कर Artificial Intelligence का मज़ा उठा सकते थे! इसके अलावा NFC का इस्तेमाल कर सकते थे, Phone को ही एक credit card की तरह इस्तेमाल किया जा सकता था!
अक्टूबर 2022 में भारत में 5G लॉन्च हुआ और जैसे ही लॉन्च हुआ सब जगह वही शोर कि देखो अब internet speed 10 गुणा बढ़ जायेगी… अब फ़िल्म जल्दी download होने लगेगी !
5G से आपको 500 एमबीपीएस से लेकर 1gbps की speed मिलेगी  मैंने अपना screenshot लगाया है 700+ mbps की speed मिल रही है.. जो 4G की speed से 20-25 गुणा ज्यादा है
लेकिन क्या 5G सिर्फ फ़िल्म downloading के लिए है?? बिल्कुल नहीं
5G आपको एक नई दुनिया में ले के जाने वाला है लेकिन उसे जानने से पहले 5G के Use Cases आपको समझने पड़ेंगे पिछले 10 साल मे जो आपके जीवन में बदलाव आया है  अगले 5 साल में उससे कहीं ज्यादा बदलाव आप देखने वाले हैं.
मनीष शर्मा
(सूचना तकनीकि विशेषज्ञ)

Related Articles

Leave a Comment