UP का चुनाव टोंटीचोर अखिलेश जादो के हाथ से रेत की तरह फिसल रहा है ।
बागपत से गाज़ियाबाद जाने वाली सड़क पे एक गांव है – ढकौली ……ये ढाका गोत्र वाले जाटों का गांव है और पारंपरिक रूप से चौधरी चरण सिंह और कालांतर में रालोद का गढ़ रहा ।
ऐसा गढ़ कि जिसमें 2014 , 17 और 19 कि भाजपा मोदी की सुनामी में भी कभी भाजपा को एक Vote न मिला ।
पर इस बार 2022 मे ढकौली में नया इतिहास रचा जाएगा ।
इस बार ढकौली का आधा vote कमल पे गिरेगा ।
न भाजपा को , न मोदी को और न कमल को …..
Vote गिरेगा Yogi जी को …….
इस बार UP में योगी के पक्ष में लहर नही सुनामी है ……
ऐसी सुनामी जैसी 2014 में मोदी जी के पक्ष में भी न थी …….
मेरी इस पोस्ट को याद रखना ।
SS ले लो ……
ऐसी सुनामी आएगी कि सबकुछ बहा ले जाएगी ।
Yogi जी …… 350+
न भाजपा न मोदी
सिर्फ योगी ………..