Home चलचित्र पठान: कुर्सी की पेटी बाँध कर रखियेगा मौसम बिगड़ चुका है बायकाट वालो

पठान: कुर्सी की पेटी बाँध कर रखियेगा मौसम बिगड़ चुका है बायकाट वालो

by Sharad Kumar
233 views

पार्टी पठान के घर पर रखोगे तो जी हाँ आज पठान फिल्म जिसका विरोध हुआ और बायकाट करने वालो ने शाहरुख खान की इस मूवी को बायकाट करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी फिर भी यह फिल्म आज यह फिल्म पूरे भारत में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई मैं काफी दिनों से इस फिल्म की समीक्षा करना चाह रहा था लेकिन मैं काफी खामोश था क्यूंकि मैं अब तक हो रहे विरोध को लगा तार देख रहा था और बस ये देख रहा था की यह भगवा वाले कितनी निचली मानसिकता से गुजर सकते है की किसी मुस्लिम एक्टर को डायरेक्ट टारगेट न कर के बेशर्म रंग के बहाने उनकी फिल्म को रिलीज़ से पहले बायकाट करने की पूरी कोशिश की लेकिन इतनी कोशिश के बाद भी फिल्म थियेटर्स में लग चुकी है और इस फिल्म का फर्स्ट डे शो देखने के बाद मैं इस फिल्म की समीक्षा करूँगा तो पहले बात कर लेते है कहानी की
कहानी की शुरआत में कश्मीर से, जहाँ 370 की धारा के हटते ही पाकिस्तान में खलबली का माहौल शुरू हो जाता है। आगे एक निजी टेरिरिस्ट गैंग दिखाया जाता है जो जिसका नाम ऑउटफिट एक्स होता है और इसका लीडर जिम (जॉन अब्राहम) होता है। जिम कभी हिन्दुस्तान का जवान हुआ करता था, हिन्दुस्तान से नफरत की भी जिम की एक कहानी होती है और अब एक टेररिस्ट बन चूका है।
जिम को इंडिया में ब्लास्ट करने का एक मिशन सौपा जाता है, जिसके तहत वह एक ऐसे वायरस को भारत में डालना चाहता है तो जो कुछ ही मिनटों में पूरे देश को खत्म करने की क्षमता रखता है।

ऐसे में वनवास काट रहे पठान को बुलाया जाता, जो अपने देश को बचाने के लिए कुछ भी कर सकता है, इस मिशन में रूबीना (दीपिका पादुकोण) भी पठान के साथ आती है, लेकिन क्या पठान सबसे खतरनाक आंतक से अपने देश को बचा पायेगा यह उसके पीठ पर धोके का खंजर भोंका जायेगा, यह जानना जबरदस्त होगा, यही इस फिल्म की कहानी का प्लाट है।

फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव रोले में दमदार दिखे है खास कर उनके पहले लुक को जब साइड एंगल से दिखाया जाता है वो लुक काफी दमदार दिखता है कही कही पर जॉन अब्राहम शाहरुख पर भारी पड़े है बात अगर शाहरुख की करे तो काफी लम्बे समय के बाद कमबैक करने वाले शाहरुख ने इस फिल्म में काफी मेहनत की है फिल्म में उनकी फर्स्ट फाइट लोगो को सीट पकड़ने पर मजबूर करती है दीपिका पादुकोण एक पाकिस्तानी जासूस की भूमिका में दिखी है फिल्म एक था टाइगर , वॉर जैसी ही कहानी पर बनी है इसलिए यह कहे सकते है की यह फिल्म उन फिल्मो को टक्कर नहीं दे पायी

फिल्म के अंदर उसका बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को और इंटरेस्टिंग बनाता है ऐसा लगता है की कोई कांड होने वाला है यह भाग मेरा सबसे बेस्ट बना VFX ने काफी निराश किया है कही कही कुछ दृश्य ऐसे फिल्माए गए है जैसे लगता है की किनेमास्टर से एडिटिंग की गयी है
एक्शन सीन कई हॉलीवुड फिल्म के कॉपी किये गए है जो की पचाये जा सकते है

कुल मिलाकर फिल्म अच्छी है और राष्ट्रप्रेम पर आधारित है इसलिए भगवा वालो आपके लिए बस इतना ही कहना है शाहरुख खान अगर मुस्लिम है तो वो ऐसी फिल्मे नहीं बना सकते या फिर राष्ट्रप्रेम की फ्रेंचायजी सिर्फ भगवा वालो ने ली है आप सिर्फ गाने को देख कर उस फिल्म का बायकाट न करे

करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे शाहरुख खान ने एडवांस बुकिंग के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। सोमवार रात तक टॉप थ्री नैशनल सिनेमा चेन पर फिल्म पठान के 4 लाख 19 हजार टिकट बिक चुके हैं। इस मामले में पठान अभी सिर्फ हिंदी डब फिल्मों केजीएफ 2 और बाहुबली 2 से पीछे है। केजीएफ 2 के पहले दिन के शोज लिए 5 लाख 15 हजार एडवांस टिकट बिके थे, जबकि बाहुबली 2 के पहले दिन के लिए साढ़े छह लाख टिकट बिके थे।

पठान के लिए दर्शकों का क्रेज इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि बाहुबली 2 और केजीएफ 2 दोनों ही सीक्वल फिल्में थीं और केजीएफ 2 तो अंबेडकर जयंती की छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई थी। वहीं पठान ना तो कोई सीक्वल फिल्म है और ना ही किसी हॉलिडे पर रिलीज हो रही है। इस तरह पठान ने पहले दिन सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली हिंदी फिल्म का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के नाम था जिसकी पहले दिन के लिए 4 लाख 10 हजार एडवांस टिकट बिके थे।

पठान की एडवांस बुकिंग और फिल्म के लिए फैंस के बीच दीवानगी को देखते हुए मेकर्स ने रिलीज़ के पहले दिन बड़ा फैसला लिया है. यशराज फिल्म्स ने फिल्म के स्क्रीन काउंट बढ़ा दिए हैं. अब ये फिल्म दुनियाभर में 8 हज़ार स्क्रीन्स पर चलाई जाएगी. ये एक रिकॉर्ड है. यानी इससे पहले हिंदी की कोई भी फिल्म 8 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ नहीं की गई. भारत में फिल्म अब 5500 स्क्रीन्स पर चलेगी

दिल्ली के सिनेमाघरों में ‘We Love You Shah Rukh’ (हम आपसे प्यार करते हैं शाहरुख) के नारे लगे हैं. इस दौरान पठान के जिस गाने पर विवाद हुआ था उस पर ही दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया. बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर खूब हंगामा हुआ था, जो अभी तक जारी है. पर थिएटर्स में फैंस गाने का लुत्फ लेते दिखाई दिए हैं.

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक सुमित कडेल ने पठान देखने के बाद फिल्म को पांच स्टार्स दिए हैं. उन्होंने कई ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “पठान और टाइगर ने हलचल पैदा कर दी है…भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बेहतरीन सीक्वेंस में से एक है. सिनेमाघर स्टेडियम में बदल गया…बाप रे बाप क्या ऐक्शन दिखाया है.”

Related Articles

Leave a Comment