15 अगस्त 1947 को सभी जानते है की हमारा देश आज़ाद हुआ था और इस बार आजादी के 75 साल हो गए है जिसे पूरा देश पूरे हर्ष उल्लास के साथ मानाने को तैयार है वर्त्तमान समय में भाजपा की सरकार देश और उत्तर प्रदेश दोनों में है इस लिए आजादी का ये महान पर्व आज़ादी का अमृत उत्त्सव पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जायेगा
आज लखनऊ में इस अमृत उत्त्सव को मानाने के लिए पूरे शहर को नयी दुल्हन की तरह सजा दिया गया है जगह जगह बड़े बड़े साउंड सिस्टम लगे हुए है जिनमे देश भक्ति के गाने निरंतर बज रहे है शहर की लाइट को तिरंगे का रंग दिया गया है सड़को पार्को और बाकी जगहों पर भी तिरंगे को लगाया जा रहा है पूरा शहर तिरंगे की चुनर ओढ़े हुए है
शहर की ऐसी छटा कभी नहीं देखी, झाकिया , प्रभात फेरिया और न जाने क्या क्या शायद गिना पाना मुश्किल है ऐसी सजावट और भव्यता देख कर मन में आज़ाद होने की एक अनोखी ख़ुशी और अहसास जग जाता है , हर किसी के वाहन पर तिरंगा लहरा रहा है , अगर कोई इस देश का होकर भी उसके मन में देश प्रेम नहीं है
तो वो भी ऐसी खूबसूरती को देख कर देश से प्रेम करने लगेगा धन्य है हम जो इस पावन धरती पर हमने जन्म लिया नहीं तो शायद ऐसा देश प्रेम न देख पाते और शत शत नमन है उन वीरो को जिन्होंने हमें यह शुभ दिन दिया जब हम आज़ादी के साथ जी सकते है
नमन करता हूँ चंद्र शेखर आज़ाद , शहीद भगत सिंह , राजगुरु , सुखदेव , वल्लभ भाई पटेल , लाला लाज पतराये , रानी लक्ष्मीबाई , महाराणा प्रताप , और उन तमाम शहीदों को जिन्होंने हमें उपहार स्वरुप ये आज़ादी दी