Home विषयमुद्दा श्रद्धा हत्याकाण्ड का पूरा विवरण भाग 3

श्रद्धा हत्याकाण्ड का पूरा विवरण भाग 3

by Sharad Kumar
170 views

कहते है ज्यादा होशियारी भी कभी कभी लोगो को भारी पड़ जाती है यही कुछ हुआ आफ़ताब पूनावाला के साथ जब श्रद्धा का पता कई महीनो तक नहीं चला तो उसके पिता ने श्रद्धा के गुमसुदगी की रिपोर्ट मुंबई के वसई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई रिपोर्ट में उन्होंने आफ़ताब पूनावाला का नाम शक की लिस्ट में डाला तो रिपोर्ट लिखने के बाद मुंबई की पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उनको पता चला की दोनों अब दिल्ली चले गए है पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया छतरपुर दिल्ली की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आफ़ताब का फ़ोन ट्रेस किया और उसे पुलिस स्टेशन बुलाया पूछताछ के लिए आफ़ताब जब पहेली बार पुलिस स्टेशन गया तो वो काफी कॉंफिडेंट था इसलिए पुलिस ने शुरुआत दौर में उसपर शक नहीं किया पर कुछ दिन बाद जब पुलिस ने श्रद्धा के फ़ोन की डिटेल्स निकाली तो पाया की आफ़ताब ने पुलिस को जो बयान दिया था वो तो झूठा था की उसकी बात श्रद्धा से 19 मई से नहीं हुयी है और जबकि 22 मई को आफ़ताब के अकाउंट में फ़ोन बैंकिंग के जरिये 54000 रुपये ट्रांसफर हुए थे उन्होंने फिर एक बार आफ़ताब को थाने बुलाया और पूछताछ शुरू की तो इस बार आफ़ताब के पास पुलिस के सवालो के जवाब नहीं थे इसलिए कुछ देर पूछताछ के बाद उसने कहा की “yes i have kileed her”

 

जिस तरह के बयान उसने दिए उसे जान कर या सुन कर कोई भी कमजोर दिल वाला इंसान खौफ से मर जायेगा उसने बताया की उसने श्रद्धा का गला दबाने के बाद सबसे पहले उसके सारे कपडे उतार कर उसे बाथरूम लेकर गया जहा पर उसने सबसे पहले उसका सर काट कर अलग कर दिया फिर बाकी शरीर के भागो को काट कर उन्हें अच्छी तरह से साफ़ कर उनको पॉलीथिन में भरता गया वो श्रद्धा के सर को जब भी फ्रीज़ खोलता उसे काफी देर तक देखता और उससे बात करता रहता था फिर उसे कई थप्पड़ मारता और तब तक मारते रहता जब तक उसका गुस्सा शांत नहीं हो जाता था इतना ही नहीं वो सर का मेकअप भी करता था उसने बॉडी के सभी पार्ट्स तो फेक दिए थे लेकिन सर को सबसे आखिरी में फेका उसको अपने किये का कोई पछतावा नहीं है

अपने दिए गए बयान में उसने बताया की जब वो श्रद्धा के बॉडी के पार्ट्स कर रहा होता था तो खून या बॉडी का कोई अंश न रहे जाए इसके लिए वो बाथरूम का शावर और टुल्लू दोनों एक साथ चला देता था उसके पडोसी ने इस बात की पुस्टि भी की है की लगभग १५ दिन तक हर रात वो मोटर चलता था आफ़ताब को क्राइम और फोरेंसिक जांच के बारे में काफी जानकारी थी इसलिए उसने श्रद्धा की बॉडी को डिस्पोसे करते समय हर छोटी छोटी बात का ध्यान रखा था ताकि उसको कोई पकड़ न पाए

 

अभी तक की जांच में आफ़ताब को बॉडी पार्ट्स फेकते या किल करते हुए किसी ने नहीं देखा यानी की कोई ऑय विटनेस नहीं है हां कुछ लोग जरूर है जिनके बयान काफी मायने रख सकते है जिनमे जहाँ से आफ़ताब ने फ्रीज़ खरीदा था उसकी रिसिप्ट या एक डॉक्टर जिन्होंने आफ़ताब के हाथ में टाँके लगाए थे दरअसल आफ़ताब बताता है की जब वो श्रद्धा के बॉडी के पार्ट्स कर रहा था तो गलती से आरी उसके हाथ पर लग गयी जिससे उसको भी ज़ख्म हो गया था इसलिए उसकी स्टीच कराने के लिए वो उसी डॉक्टर के पास गया था जब डॉक्टर्स से प्रारब्ध की टीम ने पूछताछ की तो डॉक्टर ने बताया की वो उससे हिंदी में बात कर रहे थे तो उसने डॉक्टर से बोला की sorry doctor i dont under stand hindi 

 

डॉक्टर से जब पूछा गया की क्या वो डरा सा था उस वक़्त तो इस पर डॉक्टर ने कहा नहीं वो बहुत ही कॉंफिडेंट नज़र आ रहा था डॉक्टर ने आफ़ताब से हाथ काटने की वजह पूछी तो उसने बोला की actully i cut some froots and by mistake i cut my hand डॉक्टर को लगा की वो सामान्य कट है इसलिए उन्होंने उसे कुछ स्टीच लगाए और दवा दे दी बस

अभी तक आफ़ताब के बताये ठिकानो में पुलिस बस खाक छान रही है उन्हें महरौली के जंगल से अब तक बस कुछ १२ हड्डी के टुकड़े मिले है जिनको जांच के लिए फोरेंसिक भेज दिए है इसके आलावा आफ़ताब और श्रद्धा के घर के किचन से कुछ ब्लड के कुछ सैंपल मिले है उनको भी जांच के लिए फोरेंसिक भेज दिया है और अब भी पुलिस को श्रद्धा का मोबाइल , सर और कपडे नहीं मिले है और ना ही वो आरी मिली है जिससे उसकी बॉडी के टुकड़े किये थे सैंपल अगर ह्यूमन बीइंग का होता है तो श्रद्धा के पिता से उस खून क डीएनए मैच कराया जायेगा

ऐसा पहली बार हो रहा है जब अपराधी से ज्यादा पीड़ित के मिलान के लिए पुलिस को मशक़्क़त करनी पड़ रही है पुलिस ने भी अब आफ़ताब की तरह सोचना शुरू कर दिया है अब पुलिस बाथरूम के पाइप लाइन से सैंपल जुटा रही है और ६ महीने पहले के छतरपुर और महरौली के बीच के सी सी टीवी फुटेज भी निकाल रही है हलाकि पुलिस को यह पता है की बस १५ दिन का स्टोरेज ही उन सी सी टीवी में होता है दूसरी तरफ आफ़ताब लगातार अपने बयान को बदल रहा है इसलिए पुलिस आफ़ताब का नार्को टेस्ट भी करेगी कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है

Related Articles

Leave a Comment