Home लेखक और लेखअजीत सिंह बात 70 के दशक की

बात 70 के दशक की

by Ajit Singh
84 views
सत्य घटना सुना रहा हूँ …….. पुराने जमाने की बात है ।
70 के दशक की ।
एक वैद्य जी थे ……. नब्ज नाड़ी देख के जड़ी बूटी से इलाज करते थे ।
रोज़ाना 10 – 20 रु कमा लेते थे । उस ज़माने में 20 रु भी बड़ी रकम हुआ करती थी , ये तब की बात है ।
उनका बड़ा बेटा निकम्मा था ……. शराबी ।
छोटा बेटा परिश्रमी था । वैद्य जी की जड़ी बूटियाँ कूटता था खरल हमामदस्ते में ।
साथ मे पढ़ता भी था , इंटरमीडिएट में ।
बड़ा बेटा उनके कुर्ते से पैसे चुरा लिया करता था । उससे बड़ा सतर्क रहते थे वैद्य जी ……… गरियाते थे उसको ।
छोटा बेटा भी उनके कुर्ते से पैसे निकालता था । उसको कुछ न कहते थे ।
एक दिन बड़ा बेटा उनसे बोला …….. मैं पैसे निकालता हूँ तो आप मुझे गाली देते हैं । छोटका निकालता है तो उसे कुछ नही बोलते ?????
वैद्य जी ने कहा , तुम साले जेब से पैसा चुरा के शराब पीते हो ……… वो जब भी जेब से पैसा निकालता है तो सब्जी भाजी , राशन पताई , नून तेल लकड़ी लियाता है घर में ……. उसको फिक्र रहती है कि घर मे चूल्हा जलता रहे …….. तुम इसी फिराक में रहते हो कि कहीं से शराब का जुगाड़ हो जाये ………
यही फर्क है कांग्रेस में और BJP में ……… मौनमोहन और मोदी में ……..
मनमोहन ने जब हमारी जेब से पैसा निकाला तो 70,000 करोड़ का CWG घोटाला किया , हेलीकॉप्टर घोटाला , कोयला , 2G और न जाने कैसे कैसे घोटाले ।
मोदी ने जब जेब से पैसा निकाला तो गरीबों के घर बनवा दिए , गरीब के घर मे LpG पहुंचा दी , गरीब का घर रोशन किया , सड़कें बनाई , रेल की नई पटरियां बिछा दीं , देस भर में AIIMS खोल दिये ……….
इसीलिए जब मोदी जेब से पैसे निकालता है तो चिंता फिकिर नही होती …….. पता है सही जगह खर्चा करेगा ……. जैसलमेर के border पे BSF की बैरक में AC लगाएगा , Fridge खरीद के देगा , बुलेट प्रूफ जाकिट ले के देगा , राफेल खरीद के देगा ……..
मोदी पे भरोसा है ……. वो देश नही बिकने देगा …… वो देश नही झुकने देगा ।
G20 का सफल आयोजन देख कर तो और विश्वास जम गया।
Written By :- Ajit Singh “Ramdas”

Related Articles

Leave a Comment