Home विषयविदेश पाकिस्तान जहाँ कजन-मैरिज सबसे ज्यादा

पाकिस्तान जहाँ कजन-मैरिज सबसे ज्यादा

by गंगा महतो
660 views

पाकिस्तान दुनिया के ऐसे मुल्कों के लिस्ट में टॉप पे है जहाँ कजन-मैरिज सबसे ज्यादा होता है। मल्लब ममेरी,चचेरी,फुफेरी,मौसेरी बहनों से शादी।
आंकड़ा कुछ ऐसा है कि यहाँ 73% शादियां कजन-मैरिज ही होती है।

अब ये इनका मसला है तो ये खुद ही जाने।
लेकिन इसका परिणाम क्या सामने आ रहा है ???
तो परिणाम ये है कि पाकिस्तान में दुनिया के सबसे ज्यादा बहरे बच्चे हैं और पैदा हो रहे है।
14 से 16 मिलियन याने 1.4 से 1.6 करोड़ लोग जेनेटिक डिसीज याने अनुवांशिक संबंधित बीमारी से पीड़ित है। वहीं 16 लाख लोगों में म्यूटेशन देखने को मिला है।

पाकिस्तान में एक रिपोर्ट इसके ऊपर ही छपी हुई थी जिसका शीर्षक कुछ यूं था,
“Cousin marriage playing havoc with health in Pakistan”

खैर ये गपागप आपस में ही लेते रहे और म्यूटेट होते रहे, दुनिया का भला ही होगा।

Related Articles

Leave a Comment