Home राजनीति All Roads Lead To Rome.

All roads lead to Rome. अंग्रेज़ी की कहावत है पर आज लखनऊ में चरितार्थ है. सभी सड़कें इकाना स्टेडियम ही जा रही हैं जहां योगी जी शपथ ग्रहण करने वाले हैं बस कुछ घंटों में.

 

रास्ते बंद हैं, सड़कें जाम हैं, ज़बर्दस्त VIP मूवमेंट है. सामान्य नेताओं की कोई गिनती ही नहीं. पर कोई भी नाराज़ नहीं दिखता. आख़िर उसके वोट से चुन कर ही योगी जी दूसरी बार मुख्य मंत्री बने हैं. हर व्यक्ति पता कर रहा है एंट्री पास कहाँ से मिलेंगे. अगर बता दिया जाए कि बग़ैर पास भी एंट्री हो जाएगी तो अफ़रा तफ़री मच जाए, इतने लोग पहुँच जाएँ.

 

स्टेडियम में अभी से ही इतने लोग आ चुके हैं कि नेट्वर्क ध्वस्त हो गए हैं. न फ़ोन चल रहे हैं न इंटेरनेट. पर उत्साह में कोई कमी नहीं. प्रायः दूसरी बार सरकार चुने जाने में वो उत्साह नहीं होता. ऐसा पहली बार दिख रहा है कि दूसरी बार में उत्साह पहले से ज़्यादा है. विशेष कर आम जनता बहुत उत्साहित है योगी जी के दूसरे कार्यकाल को लेकर.

 

ऐतिहासिक दिवस है. उत्तर प्रदेश के हाल के इतिहास में पहली बार लगातार दूसरी बार मुख्य मंत्री बनने का सौभाग्य योगी जी को मिला है. लखनऊ में दो दिन पूर्व से ही भव्य समारोह का शोर गुल दिख रहा था.

 

आज शहीद पथ पर सैंकड़ों होर्डिंग लगी हुई हैं. पूरा शहर भगवा हो रखा है. मेरी सहानुभूति अखिलेश भैय्या और उन सपोलों से है जो कई महीनों से धमकी दे रहे थे कि उनकी सरकार आएगी, लिस्ट बना रखी है, सबको निपटाएँगे. पूरा शहर भगवा हो रखा है, वह बेचारे घर में भी कैसे सो पा रहे होंगे.

 

 

 

Related Articles

Leave a Comment