Home राजनीति बढ़ी कोयले की कीमत ईट कारोबारी ने किया काम ठप्प

बढ़ी कोयले की कीमत ईट कारोबारी ने किया काम ठप्प

Hindustaan News

by Praarabdh Desk
148 views

||बढ़ी कोयले की कीमत ईट कारोबारी ने किया काम ठप्प||

कोयले की बढ़ी कीमत के विरोध में ईट भट्ठा मालिकों ने सितम्बर तक ईटो की बिक्री का काम रो दिया है उनका कहना है की कोयले की कीमत आसमान छू रही है जो कोयला पिछले सीजन सात हजार रुपये प्रति कुन्तल मिल रहा था आज वही कोयल से हजार तक में मिल रहा है। संगठन के मंत्री मुकेश ने कहा की सरकार की तरफ से जो कोयला मिल रहा था उसका आयत बिलकुल बंद कर दिया गया है जिसकी वजह से ईट उत्पादन की लागत में भारी वृद्धि हो गयी है

ईटो की कीमतों में भी काफी गिरावट आयी है क्यूंकि सरकारी व गैर सरकारी कार्यो में सीमेंट फ्लाई ऐश का प्रयोग पर रोक सरकार द्वारा लगाए जाने से लाल ईटो की मांग काम हो गयी है सरकार ने ना केवल लाल ईटो पर ही कर की दर पर वृद्धि का प्रस्ताव किया है सीमेंट ब्लॉक्स के निर्माण उत्पादन पर कर की दर पांच प्रतिशत है

भट्ठे में निर्मित लाल ईटो पर जी एस टी दर से दो सौ चालीस से 600 प्रतिशत की वृद्धि वापस लेने की मांग भी भट्टा मालिकों ने सरकार से की है

Related Articles

Leave a Comment