Home लेखक और लेखअजीत सिंह नए नए बने एक घुमक्कड़ी

नए नए बने एक घुमक्कड़ी

by Ajit Singh
205 views
नए नए बने एक घुमक्कड़ी ग्रुप में एक मित्र ने सलाह मांगी है ……
उनकी पोस्ट को अगर सरल लोक भाषा मे लिखा जाये तो उनके 4 – 5 झां2 किस्म के दोस्त उनके पीछे पड़े हैं कि वो उनको लेह लद्दाख घुमा दे ।
उन 5 में से 3 को शरीर के विभिन्न भागों में दर्द रहता है ।
मने किसी की G में दर्द रहता किसी की गर्दन में तो किसी की पीठ में …..
अब हमारे घुमक्कड़ मित्र ने ग्रुप में experts से सलाह मांगी है कि बताओ क्या करें ।
मित्र हमारे Biker है सो खुद तो वो bike से जाना चाहते हैं ।
Bike से लेह जाने के लिये पिछवाड़ा पीतल का होना चईये ।
और इस ग्रुप के उनके अलावा अन्य किसी की G इतनी मजबूत नही ।
अब उस ग्रुप में बहुत से experts ने उनको बहुत सी सलाह दी । मैंने भी दी ।
पर जैसा कि आप जानते हैं कि मैं कड़वी दवा को Sugar Coat नही करता , सीधे हलक में उड़ेल देता हूँ ।
सो कुछ समय बाद मैंने वो कमेंट डिलीट कर दिया ।
पर वही सलाह यहां लिख रहा हूँ ।
**
जीवन मे सुखी रहना है और enjoy करना है तो झां2 लोगों की संगति मत करो ।
जो आदमी किसी अन्य से कहे कि मुझे लेह घुमा दो उसको बोलो घर रहो और शाम को कंपनी बाग टहल आओ । लेह बहुत दूर है और तुम्हारे लायक नही ।
सुकुमार छुई मुई किस्म के लोग लेह के आधे रास्ते मे मूत जाते हैं और आपके ऊपर एक बहुत बड़ी liability बन जाते हैं ।
आप कहाँर बन जाते हैं और पूरे टूर भर उनकी पालकी ढोते रह जाते हैं ।
आधे रास्ते मे थक जाने वाले लोग , वो जिनको बस या कार में चक्कर उल्टियां आती हैं , वो जिनके शरीर के विभिन्न छिद्रों में दर्द रहता है , इनके साथ घूमने मत निकलो ।
हमारे Bikers ग्रुप के आज 300 से ज़्यादा बुल्ट Riders हैं पर लेह स्पिति चंद्रताल जैसी Rides पे सबको नही ले जाते हम ।
अच्छा खासा अनुभवी Rider भी Spiti चंद्रताल पे मूत जाता है । Kaza Manali वाले Section में तो मैने बड़े बड़े सूरमा मूतते देखे हैं ।
ढीले ढाले नौसिखिये लोगों के साथ ऐसे trips मत प्लान कीजिये ।
ऐसे trips Once in a life time होते हैं ।
Dont Spoil Your Trip

Related Articles

Leave a Comment