मोरबी की शान कहलाए जाने वाला केबल ब्रिज 143 साल पुराना था. 765 फुट लंबा और 4 फुट चौड़ा ये पुल एतिहासिक होने के कारण गुजरात टूरिज्म की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. आइए जानते हैं किसने बनवाया था मोरबी पुल और कैसे कई लोगों की मौत का काल बन गया.
एतिहासिक मोरबी पुल
आजादी से पहले ब्रिटिश शासन में मोरबी ब्रिज का निर्माण किया गया था. मच्छु नदी पर बना यह ब्रिज मोरबी का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट था. मोरबी के राजा वाघजी रावजी ने केबल ब्रिज (झूलता हुआ पुल) बनवाया था. जिसका उद्घाटन 1879 में किया गया था ब्रिटिश इंजीनियरों के द्वारा बनाए गए इस पुल के निर्माण में उस वक़्त की आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. ब्रिटिश शासन में बना ये ब्रिज अच्छी इंजीनियरिंग का …