Home विषयअपराधKiller Criminal and Suspect जब एसिड अटैक से प्रीती राठी ने दुनिया छोड़ी पर उम्मीद नहीं – देश का अधूरा इन्साफ

जब एसिड अटैक से प्रीती राठी ने दुनिया छोड़ी पर उम्मीद नहीं – देश का अधूरा इन्साफ

किलर अध्याय 4

by Praarabdh Desk
324 views

यह मामला है दिल्ली की प्रीती राठी सन २०१३ का जिसका चुनाव नेवी हॉस्पिटल में एक नर्स के पद पर हुआ था और वो अपनी जॉब की पहली पोस्टिंग लेने के लिए ट्रेन से मुंबई जा रही थी उसके साथ उसके पिता भी थे उसी ट्रेन में एक और युवक भी था जिसने अपने चहरे को गमछे से ढक रखा था और सर पर टोपी लगाए हुए था वो ट्रेन में प्रीती को लगातार देखे जा रहा था

प्रीती अगली सुबह मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उतरती है साथ में एक ट्रॉली बैग और पिताजी बगल में होते है प्रीती के उतरते ही वो लड़का भी उसी स्टेशन पर उतरता है जो दिल्ली से मुंबई रेलवे स्टेशन प्रीती का पीछा करते हुए आया था उस लड़के के हाथ में एक च्यवनप्राश का डिब्बा होता है इससे पहले प्रीती कुछ समझ पाती वो लड़का प्रीती के कंधो पर पीछे से हाथ रखता है तो प्रीती पलट के देखती है जैसे ही वो पलटती है वो लड़का एसिड से भरा हुआ च्यवनप्राश का डिब्बा प्रीती के ऊपर डाल देता है प्रीती बुरी तरह से झुलस जाती है प्रीती के पास ही एक और वह का लड़का समीर शेख भी होता है जब वो ये देखता है तो गमछा पहने उस लड़के को पकड़ने की कोशिश करता है अपने आपको छुड़ाने के चक्कर में उस एसिड की कुछ बूंदे समीर शेख के ऊपर गिर जाती है और लड़का जिसने प्रीती के ऊपर एसिड डाला था वहाँ से भाग जाता है

प्रीती बुरी तरह से एसिड से झुलस जाती है उसे तुरंत ही भाभा हॉस्पिटल मुंबई में एडमिट करवाया जाता है पर प्रीती काफी झुलस चुकी थी इतना की उसके गले की आवाज़ तक चली जाती है जिससे पुलिस को प्रीती अपना बयान लिखित में देती है यह मामला इतना भयंकर होता है की हर तरफ प्रीती को लेकर बात होने लगती है मुंबई पुलिस भी काफी कोशिश करती है मुजरिम को पकड़ने की लेकिन वो नाकामयाब रहती है इस घटना के कुछ दिन बाद प्रीती के घर पर पवन नाम के एक युवक का फोन आता है वो प्रीती का हाल चाल लेता है यह बात प्रीती की बहन अपने पिता को बताती है अब पुलिस का शक पंकज पर जाता है और पुलिस पवन को गिरफ्तार कर लेती है पवन के पकडे जाने के बाद
एक बार फिर सभी तरफ उसको सजा देनी के बात जोर पकड़ने लगती है पवन कुमार बी टेक का स्टूडेंट था और प्रीती से उसकी पुरानी जान पहचान थी

उधर प्रीती की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी अब उसे भाभा हॉस्पिटल से मसीना हॉस्पिटल रेफेर कर दिया जाता है ताकि उसका अच्छे से इलाज हो सके क्यूंकि प्रीती के इंटरनल ओर्गेंस धीरे धीरे काम करना बंद कर रहे थे अब वहाँ यानी मसीना हॉस्पिटल के डॉक्टर्स को लगने लगा था की हालत काफी बिगड़ रहे है इसलिए उन्होंने प्रीती को मसीना हॉस्पिटल से रेफेर कर बॉम्बे हॉस्पिटल भेज दिया ताकि प्रीती को अच्छा इलाज मिल सके यहाँ पर प्रीती के लिए देश के सबसे बेस्ट डॉक्टर्स की एक टीम बनायीं जाती है लेकिन डॉक्टर्स के लाख प्रयास के बाद भी हालत सुधर नहीं रहे थे बल्कि और बिगड़ते जा रहे थे अब प्रीती वेंटिलेटर सपोर्ट पर चली जाती है लेकिन डॉक्टर्स हार नहीं मानते है और प्र्रति को बचाने की पूरी कोशिश करते है एसिड अटैक के दो महीने बीत गए थे लेकिन प्रीती की हालत में कोई सुधार नहीं थी १ जून २०१३ को दिल की धड़कन रुकने की वजह से मौत हो जाती है

अब प्रीती के शव को दिल्ली लाया जाता है ताकि उसका अंतिम संस्कार हो सके लेकिन घरवाले सी बी आई से जांच हो बोलकर शव का अंतिम संस्कार करने को मन कर देते है लेकिन फिर सरकार द्वारा आश्वाशन मिलने के बाद प्रीती का अंतिम संस्कार किया जाता है अभी तक पुलिस के पास पवन कुमार के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं थे इसलिए प्रीती के पिता अमर सिंह राठी अपने माध्यम से पता लगवाते है की जिसको पुलिस ने पकड़ रखा है उस दिन उसके फ़ोन की लोकेशन मुंबई की नहीं थी बल्कि रोहतक थी अब पुलिस की नाकामयाबी का पता भी इसी बात से चलता है इसलिए अब प्रीती के पिता सी आई दी मुंबई से एक याचिका दायर करते है की मामले की जांच सीआइडी मुंबई के द्वारा की जाए कोर्ट उनकी याचिका मान लेता है अब इस मामले की की जांच सीआईडी करे।

सीआईडी सबसे पहले प्रीती के रिश्तेदारों का बयान लेती है और पता चलता है की प्रीती के ही पड़ोस में अंकुर नाम का एक व्यक्ति रहता था
जो प्रीती से एक तरफ़ा प्यार करता था उसने प्रीती को [प्रपोज़ भी किया था पर प्रीती ने मना कर दिया था और दूसरी तरफ प्रीती को नेवी हॉस्पिटल की नर्स की जॉब भी मिल गयी है इस बात के ताने भी अंकुर के घरवाले दे रहे थे जिससे उसके अंदर प्रीती से बदला लेने की भावना ने जन्म ले लिया था इसलिए पुलिस शक के बिना पर अंकुर को गिरफ्तार करती है तो देखती है की उसकी स्किन भी एसिड से जली हुयी थी
बाद में उसकी शिनाख्त समीर भी करता है और तो और अंकुर के फ़ोन की लोकेशन भी उस दिन केमुंबई की पायी जाती है पुलिस अब अंकुर को कोर्ट में पेश करती है जहाँ उसे फ़ासी की सजा सुनाई जाती है

अंकुर को अपने किये पर कोई अफ़सोस नहीं था वो कोर्ट में सबके सामने कोर्ट का फैसला आने के बाद भी है रहा था और अपने हाथ से विक्ट्री का साइन भी दिखाता है बाद में अंकुर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर वहाँ से फ़ासी की सजा से बच जाता है और कोर्ट उसे सन २०१९ में अब उम्र कैद की सजा सुनती है अब इस वक़्त अंकुर अपने किये की सजा जेल में बिता रहा है लेकिन प्रीती के घरवाले बाद में आये इस फैसले से खुश नहीं है और अब वो अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी

 

“यह सभी अपराध वास्तव में घटित हो चुके है और इनका विवरण विकिपीडिया और अन्य श्रोतो से लिया गया है इन अपराध को करने वाले अपराधियों को सजा दी जा चुकी है और कुछ मामलो में अभी फैसला आना बाकी है और मामला न्यायालय में है आप सब से निवेदन है की इनकी कहानियो को पढ़ कर इनकी प्रेरणा न ले”

Related Articles

Leave a Comment