यूरोप के स्पेन नामक देश में सन 1593 में एक दिन में 8 घंटे काम करने की योजना लागू हुई (संभवतः तब तक कार्ल मार्क्स व लेनिन के परदादा भी नहीं पैदा हुए होंगे)
यूरोप के इंग्लैंड नामक देश के राबर्ट ओवन नामक उद्योगपति ने 1817 में एक दिन में 8 घंटे काम की योजना अपनी कंपनी में लागू की, इस योजना के अलावा उन्होंने मजदूरों की स्थिति के सुधार के लिए इतने बेहतरीन काम किए, जो आज तक भी बहुत देशों में लागू नहीं किए जा पा रहे हैं। (कार्ल मार्क्स व लेनिन की पैदाइश के पहले यह सब हो चुका था)।