भारत में स्वास्थ्य नीति कैसी, क्यों, क्रियान्वयन तथा समाधान इत्यादि विषयों पर प्रो० ओमशंकर व मैं संयुक्त रूप से एक किताब पर काम करना शुरू कर चुके हैं। किताब प्रकाशन की अधिकतम समय-सीमा लगभग 5—7 महीना रखी गई है, जिसमें किताब की रूपरेखा पर कार्य करते हुए कुछ समय हो भी चुका है। यह किताब समग्रता लिए हुए होगी। स्वास्थ्य को चिकित्सा तक सीमित नहीं माना गया है। अंतर्संबंधित व परस्पर निर्भर विषयों इत्यादि को लेते हुए समग्रता के साथ किताब लिखी जा रही है।