Home विषयमुद्दा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत में भी भाजपा का इको सिस्टम

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत में भी भाजपा का इको सिस्टम

Shatish Chandra Mishra

303 views
इसे कहते हैं ईको सिस्टम…!!!
मप्र स्थानीय निकाय चुनाव में ग्वालियर में भाजपा की हार पर कांग्रेसी फौज और लुटियन मीडिया के उसके बजरबट्टू ऐसे नाच रहे हैं मानो इस हार के कारण प्रधानमंत्री पद से मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री पद से शिवराज सिंह चौहान कल सुबह इस्तीफा दे देंगे।
जबकि इस निकाय चुनाव के परिणाम का सच यह है कि जिस ग्वालियर में भाजपा का मेयर प्रत्याशी हारा है, वहां 66 वार्डों में से 34 (52%) वार्डों में भाजपा के पार्षद ही जीते हैं और कांग्रेस के 25 (37%) पार्षद ही जीते हैं। कांग्रेस की जो प्रत्याशी मेयर पद पर जीती है, पूर्व में वो भी भाजपा की ही पार्षद रही है। अतः ग्वालियर में मेयर पद के भाजपा प्रत्याशी की हार प्रत्याशी चयन में हुए नेताओं के गुप्त खेल की धज्जियां सार्वजनिक रूप से उड़ा रही है। खुशी से नाच रही कांग्रेसी फौज के नाच का महत्व बिना टिकट के तमाशे से अधिक नहीं है।
मप्र के स्थानीय निकाय के चुनाव परिणाम का सच यह भी है कि….
11 नगरनिगमों में से 7 (64%) में भाजपा का मेयर जीता है।
36 नगरपालिकाओं में से 27 (75%) में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हुआ है।
86 नगर परिषदों में से 64 (75%) में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा हुआ है।
पूरे मप्र में कांग्रेस अगर अपनी इतनी बुरी हार पर भी मुदित और मगन है तो ये कमाल उसके ईको सिस्टम का है जो उसके मुंह पर पुती कालिख को बहुत शानदार बता रहा है

Related Articles

Leave a Comment