Home चलचित्र Gadar 2 Small Review

Gadar 2 Small Review

Om Lavaniya

by ओम लवानिया
564 views

इसके प्लॉट को लेकर काफ़ी उत्सुकता थी, कि लेखक शक्तिमान तलवार साहब ने सीक्वल को कौनसा प्लॉट दिया होगा।

अगर सूत्र लगाए जाएं, तो हल में तारा-सकीना 24 वर्ष के गैप में शेप लेगी और 1971 युद्ध के इर्दगिर्द लिखी गई। इसका पहला लुक पोस्टर जारी हुआ था, तब लिखा था। काश! इसकी कहानी युद्ध से होकर गुजरे और स्पाई एंगल ले जाए। इससे सीक्वल में धार रहेगी।

शूटिंग फुटेज से साफ हो रहा है कि निर्देशक अनिल शर्मा ने सीक्वल में वे सभी सीक्वेंसेस को एक्सटेंड किया है जिन्हें मूल में काफ़ी लोकप्रियता मिली थी।

सूत्र ने जिस प्रकार इशारा किया है इसे लेकर बेसब्री बढ़ गई है। सीक्वल अपनी विरासत को बर्बाद न करेगा। यही एक रास्ता था, जो तारा सिंह के ट्रक को 70एमएम पर दौड़ा व स्पीड दे सकता है। तारा एकबार पुनः दर्शकों से कनेक्ट हो गए न! यकीन मानिए, बाहुबली, केजीएफ़, ट्रिपल आर, इन सबके आंकड़े उछल-कूद करते नजर आएंगे।
क्योंकि जिस वक्त गदर दर्शकों से जुड़ी थी, तब तारा ने बॉक्स ऑफिस से 75 करोड़ रुपये वसूले थे। सामने लगान न लगाया होता, तब तारा सिंह तिगुना कर वसूलते।
तारा सिंह के साथ सनी देओल बेकाबू हो जाते है, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त कर निकलते है। भले! समीक्षक उन्हें स्टार दे या न दे, रिव्यु में नकारात्मकता भर दे। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है। इस रेंज में सबकुछ फैल रहता है।
अभी इसका स्टेटस फिल्मांकन स्टेज पर है और रिलीज से संबधित कोई भी डेटा बाहर नहीं निकला है। लगता 2023 ही लेकर आएगा। 2022 के सारे रिलीज स्लॉट पैक्ड है, अलग बात है कि नज़दीकी सिनेमाघर खाली पड़े है और फ़िल्में दर्शकों के लिए तरस रही है। दर्शक फ़िल्म तो छोड़ो, थियेटर्स की तरफ देख भी न रहे है।

Related Articles

Leave a Comment