Home चलचित्र Heropanthi 2 Review

Heropanthi 2 Review

by Sharad Kumar
598 views

आखिर टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट मूवी हीरोपंथी का सीक्वेल हीरोपंथी 2 आज सिनेमा घरो में प्रदर्शित हो ही गयी अपनी ओवरएक्टिंग और एक्शन को एक बार फिर टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में बखूबी दिखाया है बाकी स्टार कास्ट की अगर हम बात करे तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी एक जादूगर लैला का किरदार प्ले किया है और अपनी पागलपंथी दिखाई है

 

खूंखार दिखने के चक्कर में नवाजुद्दीन सिद्दकी किक के किरदार में फिर से आ गए है| कहानी की बात करे तो टाइगर श्रॉफ एक बहुत बड़े कंप्यूटर हैकर बने है जो सिस्टम को हैक कर के लोगो से फ्रॉड करता है बबलू की लव स्टोरी इनाया (तारा सुतारिया) से चल रह है जो एक इंटरनेशनल डिजिटल जाल साज लैला (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की बहन है।

 

लैला एक शातिर ठग है जो अपनी बनाई मोबाइल एप के जरिए लोगों के बैंक डिटेल्स आसानी से हासिल कर लेता है। वह इस एप की मदद से एक बड़ी ठगी करना चाहता है जिसमें उसको किसी की मदद की जरूरत है। उसके सामने एक ही विकल्प है कि इस केस में वो बबलू की मदद ले।

 

अपने प्यार के लिए बबलू ये करने के लिए राजी हो जाता है फिल्म में कुछ एडल्ट सीन भी है कुल मिलाकर हीरोपंथी मूवी टोटल बकवास मूवी है क्यूंकि पूरी फिल्म में न कोई स्टोरी है न कोई कांसेप्ट बिना सर पैर की मूवी अगर किसी को देखनी है तो यह एक बेस्ट चॉइस है

 

मेरे रिव्यु के आधार पर अगर मैं इस मूवी को रेटिंग देना चाहू तो मैं 5 में से बस 2 स्टार की रेटिंग ही दे पाउँगा इस फिल्म को देख कर यह लगता है की अब बॉलीवुड के पास न तो कोई अच्छी कहानी है न ही कोई एक्टिंग करने वाले अच्छे एक्टर्स ऐसे में बॉलीवुड को अगर साउथ से डर लग रहा है तो लगना भी चाहिए

 

क्यूंकि जहा एक तरफ साउथ में पुष्पा , ट्रिपल आर , के जी एफ चैप्टर 2 जैसी धुआधार मूवी बन रही है वही बॉलीवुड में एक्टर्स विमल का ऐड कर रहे है अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए क्यूंकि साल शुरू हुए ४ महीने बीत चुके है और अब तक एक मूवी ऐसी नहीं बनी जो लोगो को अच्छा मनोरंजन दे पाए

 

 

Related Articles

Leave a Comment