Home राजनीति मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने

मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने

Om lavaniya

by ओम लवानिया
133 views

कपिल शर्मा शो में दर्शक लॉबी में दो गोल्ड बॉय आए थे। नेचुरली कपिल शर्मा ने उन दोनों की खींचने के लिए पूछा इतना सोना पहनकर कॉलेज जाते होंगे, तब प्रिंसिपल तुम्हें हाई-सिक्योरिटी में तीन-चार सौ पुलिस वाले देते होंगे।

तब दोनों बन्दे मुस्कुराते हुए कहते है कि कॉलेज ही हमारा है तो प्रिंसिपल क्या करेंगे।

बिल्कुल उसी तर्ज पर शशि थरूर कल शाम खड़गे को कहे, “96 मतदान हुआ है वेरी गुड़, नैक टू नैक फाइट होगी”

खड़गे मुस्कुराकर बोले, “हहहह, मतदान कितना भी रहा हो, 10 जनपथ से सर्टिफिकेट नॉमिनेशन फ़ाइल करने से पहले ही मिल चुका है, चुनावी चकल्लस दुनिया के लिए दिखावा है, अध्यक्ष चुना जा चुका है” इतना सुनते ही थरूर का सारा सुरूर उतर गया। ठंडा पड़ गया।

भूरी काकी किसी कम सै, सत्ता में रही तब रबर स्टैम्प पीएम बनाकर रखा और अब विपक्ष में है  चुनाव का दबाव है, इसलिए यहाँ भी रबर स्टैम्प ही लिया है। बाय चांस शशि अध्यक्ष बन जाते तो कुछ दिनों बाद सीताराम केसरी वाला स्टंट सीक्वेंस री-क्रिएट किया जाता

फॉरेस्ट गंप में एक्शन न था। इसलिए खड़गे को साइन कर लिया है।

24 साल बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का कोई अध्यक्ष गैर कांग्रेसी चुना गया है खड़गे ने अपने प्रतिद्वंदी शशि  थरूर को 6825 वोटो से हराया यह वोट 17 अक्टूबर को डाले गए थे  अब तक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए बार चुनाव हो चुके है इससे पहले ये चुनाव 1939, 1950,1977, 1997 और 2000 में हो चुके है

 

Related Articles

Leave a Comment