Home नया कानपुर देहात : परौखा में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए काटे जा सकते है पेड़

कानपुर देहात : परौखा में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए काटे जा सकते है पेड़

लेखक - देवेन्द्र सिकरवार

230 views
आदरणीय श्री रामनाथ कोविद
President of India
महामहिम राष्ट्रपति
भारत गणराज्य
आदरणीय श्री Narendra Modi
प्रधानमंत्री
भारत सरकार
महोदय,
आदरपूर्ण शब्दों में परंतु बहुत ही कटुता से निवेदन करना चाहता हूँ कि पर्यावरण, आर्थिक और सबसे बढ़कर नैतिकता को देखते हुए अपनी धरती माता की चूनर को मत उजड़वाईये।
माना कि आपका जीवन राष्ट्र की धरोहर है और उससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता लेकिन उतना ही मूल्यवान जीवन भविष्य की पीढ़ियों का है जो इन वृक्षों पर आधारित है।
आपके आगमन व भाषण से किसी शहर, तीर्थ, देहात का कितना भला होगा यह तो नहीं पता लेकिन आपके न आने से इन हरे भरे वृक्षों का जीवन जरूर बचेगा और ये व इनपर आश्रित जीव आपको आशीर्वाद देंगे।
इसलिये कृपया हम पर मेहरबानी करें और ऐसे दौरे न करें जिसमें आपकी सभा या सुरक्षा के नाम पर एक पेड़ की आहुति दी जाए।
जितनी हरीतिमा की आवश्यकता राष्ट्रपति भवन व प्रधानमंत्री आवास में है उससे सहस्त्रों गुना भूमिपुत्रों व निरीह जंतुओं को है।
इसलिये कृपया अपने ऐसे दौरे रद्द करने की कृपा करें।
भारत गणराज्य का एक गण

Related Articles

Leave a Comment