Home चलचित्र हाई प्लेन ड्रिफ्टर’ का अजनबी: भारत, मोदी और भारतहन्ता

हाई प्लेन ड्रिफ्टर’ का अजनबी: भारत, मोदी और भारतहन्ता

826 views

मैने आज से चार वर्ष पूर्व एक लेख लिखा था, जो उस वक्त मोदी जी के भविष्य के व्यक्तित्व की सम्भावनाओ को लेकर था। आज भारत, 2020 के अस्तांचल के साथ जब धरतीपुत्र किसान के नाम पर, भारतहन्ताओं द्वारा, उसकी ही धरती के अस्तित्व को मिटाने के लिए शुरू युद्ध के अभ्युदय का साक्षी बन रहा है तब, भारत के जनमानस को यह कटु सत्य समझना ही पड़ेगा की भारत के प्रधान नरेंद्र मोदी जी, भारत की अस्मिता के साथ किये गए पापों और उन पापों के प्रेणादायकों को अब सुचिता व मर्यादा का कोई अभयदान नही देंगे। 

हॉलीवुड के एक मशहूर कलाकार व निर्देशक है क्लिंट ईस्टवुड। वैसे तो वे वेस्टर्न फिल्मों के लिए ज्यादा जाने जाते रहे है लेकिन उनकी फिल्मों की एक खूबी यह रहती है की उनकी फिल्मों में नायक और खलनायक चरित्रों के ‘मानवीय आचरण के अंधकारमय पहलुओं’ को लेकर कोई विशेष अंतर् नहीं होता है। उनके बीच सिर्फ ‘उद्देश्य’ ही एक लकीर होती है, जो नायक को खलनायक से अलग करती है।

आज से 40 वर्ष पूर्व उनकी एक फिल्म “High Plain Drifter” देखी थी, जिसमें हीरो क्लिंट ईस्टवुड थे और वह उनकी पहली निर्देशित फिल्म भी थी। ……..

#pushkerawasthi

Related Articles

Leave a Comment