Home चलचित्र आदिपुरुष का टीजर व पहला पोस्टर राम की जन्मभूमि अयोध्या के आंगन में

आदिपुरुष का टीजर व पहला पोस्टर राम की जन्मभूमि अयोध्या के आंगन में

Om Lavaniya

by ओम लवानिया
286 views
ब्रेकिंग न्यूज़! आदिपुरुष के निर्माताओं ने ऑफिसियल घोषणा की है कि फ़िल्म का टीजर व पहला पोस्टर राम की जन्मभूमि अयोध्या जी के आंगन में लॉन्च होगा।
अयोध्या जी के लिए दोहरी खुशी है, भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द उसे पूरा स्वरूप मिलेगा। इधर, भारतीय सिनेमा राम को अपडेटेड सिनेमाई तकनीक से 70एमएम पर ला रहा है। उसकी पहली झलक अयोध्या जी के हवाले है आप देखिए राम लला के पहले सिनेमाई रूप को, उसके बाद दर्शकों के बीच आएगा।
निर्माताओं ने फ़िल्म का आधिकारिक पोस्टर सरयू में उतारने का फैसला लिया है। इससे पहले सरयू को ऐसा न देखा होगा।
इस पूरे कार्यक्रम की तिथि 2 अक्टूबर रखी गई है।
बड़ी बेसब्री हो चली है राम को सिनेमाई तकनीक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखने की। इससे पहले रामानंद सागर जी कृत अरुण गोविल साहब में छवि देखी है। अब प्रभास राम के दर्शनों के लिए पहुँचे है। तिस पर हिंदी में शरद केलकर प्रभास की सहायता करेंगे।
डायलॉग के कॉलम में मनोज मुंतशिर का नाम दिखलाई दे रहा है। मने प्रभास के एक्सप्रेशन और शरद की आवाज़ मनोज द्वारा कलमबद्ध संवादों को दर्शकों के बीच छोड़ेगे…नज़दीकी सिनेमाघरों में बवाल कटना तय है। जब अभिनेता देवदत्ता नागे के साथ हनुमान जी जय श्री राम का उद्घोष करेंगे😊…एक्साइटमेंट उछाल मार रहा है।

Related Articles

Leave a Comment