Home चलचित्र Goodbye Film Review

Goodbye Film Review

Sharad Kumar Verma

by Sharad Kumar
139 views

बॉलीवुड में इतनी कॉन्ट्रोवर्सी और फिल्मो के लगातार बायकाट होने के बीच में कल सिनेमा घरो में रश्मिका मंदना , अमिताभ बच्चन , नीना गुप्ता , आशीष विद्याथी, सुनील ग्रोवर अभिनीत गुडबाय प्रदर्शित की गयी इस फिल्म का को बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत आयी है रश्मिका मंदना की ये पहली हिंदी ओरिजिनल वॉइस फिल्म है फिल्म की कहानी की बात करे तो तारा भल्ला (रश्मिका मंदना) की विक्ट्री पार्टी से, जहां वो अपने एक केस को जीतने का जश्न मना रही है। उसके घर चंडीगढ़ से उसके पिता हरीश भल्ला (अमिताभ बच्चन ) उसे लगातार फोन कर रहे हैं। मगर पार्टी में मस्त तारा फोन कॉल्स को नजरअंदाज कर देती है। अगली सुबह उसे पता चलता है कि उसकी मां गायत्री (नीना गुप्ता ) हार्ट अटैक से चल बसी हैं और उसके पिता इसलिए ही उसे फोन कर रहे थे। तारा गहरे अपराध बोध से घिर जाती है। इस परिवार के अन्य सदस्यों में बड़ा बेटा अंगद और फिरंग बहू डेजी विदेश में शिफ्ट हो चुके हैं, दूसरा गोद लिया हुआ बेटा भी अब्रॉड में है और एक सबसे छोटा बेटा पर्वतारोहण के लिए गया हुआ है। अब कैसे ये बच्चे माँ के अंतिम संस्कार में पहुंचते है और अंतिम संस्कार के वक़्त क्या क्या होता है ये फिल्म की कहानी है ,

फिल्म में सभी का काम अच्छा है और कहानी एक सच्चाई बयां करती है , जनरेशन गैप भी अच्छी तरह से दिखाया गया है , मौत एक सच्चाई है और ज़िन्दगी दूसरा पहलू हम ज़िन्दगी का जश्न तो मानते है पर मरने का नहीं किसी की लत इसी बीच इस तरह से लगती है की अगर किसी का साथ ऐसे में अकस्मात् छूट जाए तो हमें विशवास कर पाना मुश्किल है और ऐसा ही कुछ हरीश के साथ है जिसे अपनी वाइफ के मरने पर गहरा दुःख है

कुल मिलकर फिल्म आपको रुला देगी और रश्मिका मंदना ने जिस अंदाज़ से अपनी एक्टिंग की है कही कही आपको उस पर गुस्सा भी आएगा

अब बात करे फिल्म के हिट या फ्लॉप होने की तो कल रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के लगभग सारे शो खाली गए लेकिन फिल्म बुरी नहीं है हो सकता है की वीकेंड पर कुछ फिल्म को हाथ लगे इसलिए फिल्म एवरेज है न हिट हां ही फ्लॉप फर्स्ट डे के कलेक्शन में इस फिल्म ने लगभग 10 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है

Related Articles

Leave a Comment