Home विषयअपराध श्रद्धा हत्याकाण्ड भाग 5 : आफ़ताब की पुलिस कस्टडी को 4 दिन के लिए बढ़ाया

श्रद्धा हत्याकाण्ड भाग 5 : आफ़ताब की पुलिस कस्टडी को 4 दिन के लिए बढ़ाया

by Sharad Kumar
148 views

श्रद्धा हत्याकाण्ड में आफ़ताब की आज कोर्ट की तरफ से दी गयी पांच दिन की मोहलत ख़त्म होने वाली थी इसलिए आज दिन मंगलवार को आफ़ताब को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने उसकी पुलिस कस्टडी को 4 दिन के लिए और बढ़ा दिया है आफ़ताब ने श्रद्धा मर्डर केस में कोर्ट में आज जज के सामने बोला की उसने श्रद्धा की हत्या नफरत की वजह से की वो जब से शादी का दबाव उस पर बना रही थी तो हर रोज उससे आफ़ताब का झगड़ा होता था इसलिए उसने श्रद्धा को मार दिया और उसकी बॉडी के 35 टुकड़े कर दिए

दिल्ली पुलिस को आफ़ताब लगातार अलग अलग बयान दे रहा है इसलिए सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को इस हत्याकाण्ड से जुड़े कोई पुख्ता सबूत हासिल नहीं हुए है आपको बता दे अगर आफ़ताब के खिलाफ अगर कोई ठोस सबूत पुलिस को हासिल न हुए तो कोर्ट उसको फ़ासी नहीं देगा इसलिए आज आफ़ताब से सच जानने के लिए उसका आज नार्को टेस्ट डॉक्टर बी आर अम्बेडकर चिकित्सालय में उसका नार्को टेस्ट लिया जायेगा लेकिन उससे पहले आफ़ताब का पॉलिग्राफिक टेस्ट होगा आफताब ने भी इस टेस्ट को करने की इजाजत दे दी है

 

सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद कीं. दिल्ली पुलिस इसे लेकर एक डेंटिस्ट के पास पहुंची है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह जबड़ा श्रद्धा का ही है, या नहीं. डेंटिस्ट इस जबड़े की जांच में जुट गए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पूछताछ में वह जगह बता दी है, जहां उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल हथियार फेंके थे. पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा मर्डर में इस्तमाल आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की DLF फेज 3 की झाड़ियो में फेंका है. वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था.

 

आफ़ताब ड्रग्स लेता था और वो ड्रग्स का व्यापर करना चाहता था इसलिए आफ़ताब श्रद्धा को लेकर ऋषिकेश झोबा इत्यादि जगह गया था लेकिन पुलिस के पूछने के बाद उसने पुलिस को यह बताया था की वो सैर सपाटे के लिए वहाँ पर गया था आफ़ताब के फ़ोन से कुछ ड्रग्स डीलर के नंबर भी मिले है पुलिस अब उनको भी पकड़ने का प्रयास कर रही है ताकि श्रद्धा हत्याकाण्ड से जुड़े कुछ सवालो का जवाब मिल सके इसके लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है

अभी तक पुलिस को हत्या में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा के शव के बाकी टुकड़े जैसे अहम सबूत नहीं मिले हैं. दिल्ली के कई इलाकों में सर्च जारी है. मैदानगढ़ी का तालाब भी खाली कराया जा रहा है. हालांकि, पुलिस को सोमवार को तालाब खाली कराना बंद करना पड़ा. दरअसल, इसमें सीवर का पानी गिर रहा है. पुलिस ने रविवार को 1 लाख लीटर पानी खाली कराया था. लेकिन सीवर से पानी आने के चलते तालाब फिर से उतना ही भर गया. ऐसे में पुलिस गोताखोरों की मदद लेने पर विचार कर रही है. .हालांकि, यह भी उतना आसान नहीं है, क्योंकि तालाब में काफी मलबा भी है.

 

दूसरी तरफ बार बार अपने बयानों को बदलने और पुलिस द्वारा अपना काम ठीक न करने की वजह से , संसाधनों की कमी की वजह से और कुछ अहम जानकारी को मीडिया में शेयर करने की वजह से लोगो ने इस मामले को सी बी आई को सौपने की मांग की है पुलिस को कुछ सी सी टीवी फुटेज भी हासिल हुए है जिसमे आफ़ताब बैग लेकर करीब सुबह 4 बजे महरौली के जंगल की तरफ जाता हुआ दिख रहा है यह सी सी टीवी फुटेज 18 अक्टूबर 2022 का है संभव है की जिस बैग को लेकर जाता हुआ वो दिख रहा है उसमे श्रद्धा का सिर हो इसलिए पुलिस को अब आफ़ताब के बयानों पर कोई भरोसा नहीं रहे गया है इसके लिए आज आफ़ताब का नार्को और पॉलीग्राफिक टेस्ट पुलिस कराएगी

Related Articles

Leave a Comment