Home नया हिमालय में Snowfall हो रहा है

हिमालय में Snowfall हो रहा है

Ajit Singh

by Ajit Singh
184 views
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक सप्ताह में कुछ Western Disturbance के कारण हिमालय में Fresh Snow fall की संभावना है ।
ऐसे में सैलानियों की भीड़ Hill stations पे टूट पड़ेगी ।
पिछले साल , जनवरी 2022 में ऐसी ही एक घटना पाकिस्तान में मढ़ी नाम Hill station पे हुई।
Snow fall की खबर आई तो हजारों गाड़ियां इस्लामाबाद रावलपिंडी से मढ़ी की ओर चल पड़ी ।
सड़कों पे Traffic जाम हो गया।
होटलों में 1000 रु के कमरे 5000 के हो गए।
लंबे Traffic जाम के कारण हजारों गाड़ियां सड़कों पे फंस गई।
Snow fall तो लगातार हो ही रहा था सो गाड़ियां बर्फ पे फिसलने लगीं ।
स्थानीय गिद्ध सैलानियों की मदद करने की बजाय दोहन में लग गए ।
बहुत से locals, जिनके पास बर्फ पे फिसलती गाड़ियों के Tyres में लगने वाली chains थीं वो मदद करने की एवज में हजारों रु मांगने लगे । नतीजा ये हुआ कि सड़क पे हजारों गाड़ियां फंस गई।उधर लगातार Snow fall हो रहा था ।
इधर 5000 रु वाला कमरा अब 25000 का हो गया था।
बगल में ही मढ़ी cantt है पर वहां से भी कोई फौजी सहायता या Rescue के लिए नही आया ।
रात घिर आई तो अब सैलानियों के पास अपनी गाड़ियों में ही रात गुजारने के अलावा कोई चारा न था ।
ज्यादातर सैलानी अपनी गाड़ियों के इंजन चालू कर Heater चला के से गए।
सुबह हुई तो उनमें से 20-22 मृत पाए गए ।
मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हुआ पर एक संभावित कारण गाड़ी के जहरीले धुएं और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसी किसी गैस के कारण सैलानियों की मृत्यु हुई ।
छोटे से हिलस्टेशन पे हजारों गाड़ियां आ जाएंगी और भारी हिमपात में फंसने पे यही होगा ।
इसके अलावा Snowfall के कुछ दिन बाद सड़कों पे Black ice की भी समस्या आती है जिसपे गाड़ियों के फिसलने से भी बहुत जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं ।
इसके अलावा High Altitude Adventure Tourism का जो सबसे ज्यादा खतरा होता है वो है Acclamatization न होने के कारण होने वाले AMS बोले तो Acute Mountain Sickness से होने वाली समस्याओं का ।
2400 मीटर या लगभग 8000 फीट से ऊपर जब भी आपको जाना है तो पहले अपने शरीर को उस Altitude के लिए तैयार कीजिए ।
तरीका तो ये कहता है कि 8000 फीट से ऊपर जाने पे प्रतिदिन 1000 फीट नई ऊंचाई पे रात्रि विश्राम कीजिए और इस 1000 फीट नई ऊंचाई के लिए शरीर को तैयार कीजिए।
दिन भर पैदल चलिए , सीढियां चढिये , ऐसी Physical Activity कीजिए जिसमे आपकी सांस तेज़ चले।
इसी तरह प्रतिदिन 1000 फीट ऊंचाई बढ़ाते चलिए।
इस तरह 8000 फीट से 14000 फीट तक acclamatize होने के लिए आपके शरीर को 6-7 लगेंगे।
इसलिए, अगर आपके पास Acclamatization के लिए 7 दिन + आपकी असल activity के दिन …… यानी 12 – 15 दिन का समय नहीं है तो High Altitude Activity plan मत कीजिए।
अगर आपका Tour Operator आपको 6 दिन में लाहौल स्पीति चंद्रताल घुमा के वापस दिल्ली ले आने का वादा कर रहा है तो इसका मतलब कि वो आपको बकरा बना रहा है ।
आप उसके लिए कोई जीवित व्यक्ति नही बल्कि सिर्फ एक गिनी pig हैं जिससे उसे 10-20 हजार रु भर कमा लेने हैं ।
बाकी वहां चंद्रताल में आपके मस्तिष्क और फेफड़े में पानी भर जाए तो वो आपको या तो वहीं मरने के लिए छोड़ के चला आएगा या फिर लेह , मनाली या Kaza के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा के अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लेगा ।
भगवान ने एक ही जिनगी दी है ।
खूब घूमो फिरो
जिनगी का मजा लो , पर सुरक्षा पे कोई compromise नही।
हाल ही में इस लड़की का शव एक high altitude trek पे मिला है । कोई Solo traveller बताई जा रही ।
बिना तैयारी और proper Security Logistic backup के बिना High Altitude और विपरीत मौसम में पंगे मत लो
पहाड़ जितने खूबसूरत हैं , उतने ही निर्मम भी हैं ।

Related Articles

Leave a Comment