Home लेखक और लेखअजीत सिंह सिडनी शेल्डन का उपन्यास और फिल्म पठान

सिडनी शेल्डन का उपन्यास और फिल्म पठान

Ajit Singh "ramdas"

by Ajit Singh
210 views
Sidney Sheldon के एक उपन्यास में पढ़ा था कि एक अरबपति बिजनिस मैन की सनकी बीबी ने किताब लिखी ।
पति जानता था कि एकदम tatti किताब है।
पर सनकी बीबी को खुश करने के लिए उसने पर्दे के पीछे से एक पब्लिशर तैयार किया ।
अपने खर्चे पे किताब छपवाई।
पैसे खर्च कर भाड़े के बुद्धिजीवियों से उसके रिव्यू प्रीव्यू लिखवाए ।
और जब किताब रिलीज हुई तो सभी Bookshops से एक घंटे के भीतर ही सभी प्रतियां फर्जी ग्राहक भेज उठवा लीं।
इस तरह वो Ttti किताब Bestseller बन गई ।
यही काम सूराख खान ने फटान के साथ किया हैं।
Brand सूराख खान को बचाने पूरी इंडस्ट्री पूरा तंत्र कूद पड़ा ।
Bollywood को पता है कि ये तीन खान Titanic हैं ।
अगर डूब गए तो सब डूब जाएंगे ।
आमिर खान की उतरी हुई चढ्ढी देख के सबको अक्ल आई ।
सब डंडा बल्ली ले के कूद पड़े ।
सूराख खान की डूबती नय्या बचाने ।
बकरे की अम्मी कब तक खैर मनाएगी ।
Bollywood का Boycott जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Comment