Home नया देश में कोरोना का कहर फिर से 24 घंटे में 3000 से भी अधिक केस

देश में कोरोना का कहर फिर से 24 घंटे में 3000 से भी अधिक केस

शरद कुमार वर्मा

by Praarabdh Desk
175 views

देश में कोरोना  की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। एक दिन में ही कोरोना के ताजा मामले तीन हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,016 मामले दर्ज किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। बीते साल दो अक्टूबर को कोरोना के 3,375 केस सामने आए थे।

केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. केरल में 3852, महाराष्ट्र में 3016 एक्टिव केस हैं. गुजरात में 2247, कर्नाटक में 1037, दिल्ली में 932, हिमाचल में 798, तमिलनाडु में 726 एक्टिव केस हैं.

दिल्ली से महाराष्ट्र और केरल तक कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,095 केस सामने आए हैं. एक्टिव केस भी बढ़कर 15,208 हो गए हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 3016 केस मिले थे. दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में सबसे ज्यादा तेजी से केस बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 295 नए मामले सामने आए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 12.48% पहुंच गया है. केरल में गुरुवार को 765, तो महाराष्ट्र में 700 केस सामने आए. महाराष्ट्र में पिछले 5 महीने बाद इतने केस मिले हैं. गुजरात में 381 मामले मिले हैं.

महामारी के तीन वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि इसके बाद भी महामारी का खतरा अब तक टला नहीं है। न केवल भारत बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जो दर्शाता है कि अभी भी इस तरह की आपदाओं के लिए मानव जाति तैयार नहीं है। ऐसे में प्रकृति के साथ होता खिलवाड़ कितना सही है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। आइए आंकड़ों से समझते हैं देश दुनिया में कोविड-19 की कैसी है स्थिति। 

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है। आज यानी 31 मार्च 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 15,208 के आसपास बनी हुई है। 30 मार्च 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,509 थी, जबकि 29 मार्च को इनकी संख्या 11,903 दर्ज की गई थी।

वहीं केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3,094 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,390 लोग कोविड-19 से उबरे हैं, जबकि छह लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। दैनिक पॉजीटिविटी रेट 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजीटिविटी रेट 1.91 प्रतिशत बताई गई है। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 530,867 हो गई है।

इससे पहले 30 मार्च को 3,016 नए मामले सामने आए थे, जबकि 29 मार्च को 2,151 नए मामले मिले थे, जबकि 01 नवंबर 2022 को 1,046 नए मामले सामने आए थे।

सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में है, इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में मामले सक्रिय हैं।

वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.9 करोड़ पर पहुंच गई हैं। जबकि अब तक 120,894 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने पिछले सात दिन के  दौरान 503 लोगों में संक्रमण की सूचना दी है।

वहीं यदि वैश्विक स्तर पर देखें तो पिछले सात दिनों में कोरोना के 5.34 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले सात दिनों में 4,243 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में पिछले सात दिन के दौरान 1.52 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि एक सप्ताह में 2,084 लोगों की जान कोरोना ने ली है।

भारत में केरल में 3,852 मामले सक्रिय हैं जबकि महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3,016 है। इसी तरह गुजरात में 2,247, कर्नाटक में 1,037, तमिलनाडु में 726, दिल्ली में 932, हिमाचल प्रदेश में 798, हरियाणा में 464, उत्तरप्रदेश में 286, गोवा में 453, मामले सक्रिय हैं।

आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

 

महाराष्ट्र में 8143686 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7992229 ठीक हो चुके हैं। नीचे ग्राफ में देखिए कि किस राज्य में कब कितने मामले सामने आए। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6835918 मामले सामने आ चुके हैं

तीसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां अब तक 4077103 मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु में 3596651, आंध्रप्रदेश 2339186, उत्तरप्रदेश में 2128776, पश्चिम बंगाल में 2119004, दिल्ली में 2009656, ओडिशा में 1336923, राजस्थान में 1316061 जबकि गुजरात में भी अब तक संक्रमण के करीब 1281864 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि उनमें से 1268563 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment