Home शरद कुमार वर्मा अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किया गोरखधाम मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला

अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किया गोरखधाम मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला

by Sharad Kumar
400 views

अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किया गोरखधाम मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला आतकियो से जुड़ने के आसार

अहमद मुर्तजा अब्बासी ने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की है और गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है रविवार को मुर्तजा गोरखनाथ मंदिर में धारदार हसिये के साथ मंदिर परिसर में अल्लाह हु अकबर का नारा लगाते हुए घुस गया और वहाँ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर उसी हसिये से वार कर दिया

अब्बासी ने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद उसने दो बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की. 2015 में इंजीनियरिंग पास करने के बाद सबसे पहले उसने रिलायंस इंडस्ट्रीज में काम किया और फिर उसने एस्सार पेट्रोकेमिकल्स में काम किया अब्बासी के घर वालो का कहना है की 2017 से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है आरोपी मुर्तजा अब्बासी की एक बार शादी बातचीत के दौरान टूट चुकी है, बाद में दूसरी लड़की से शादी हुई लेकिन वो लड़की भी मुर्तजा अब्बासी को छोड़कर चली गई. आरोपी मुर्तजा अब्बासी की मानसिक बीमारी का अहमदाबाद समेत कई शहरों में इलाज भी हो चुका है.

अहमद मुर्तजा अब्बासी के हमले का जो वीडियो सामने आया है उसमे साफतौर पर मुर्तजा को पुलिसवालों पर हमला करते देखा जा सकता है. गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के गेट पर सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद भाग रहे अली मुर्तजा अब्बासी को जब लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो उसने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने शुरू कर दिए.

अहमद मुर्तजा अब्बासी का परिवार काफी समय पहले से मुंबई में रहता था लेकिन 2020 में उनका परिवार गोरखपुर में शिफ्ट हो गया सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार मुर्तजा यूट्यूब देखते हुए कट्टरवादी बन गया है। ये तो बाद में सुरक्षा एजेंसियां की जांच दवारा  स्पष्ट हो पाएगा कि, मुर्तजा किससे प्रेरित था, परंतु पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए एक बात स्पष्ट है कि आतंकी संगठन भारतीय मुसलमानों के उच्च शिक्षित और इंजीनियरिंग कर चुके युवाओं को नियुक्त करती रहे हैं।

youtube पर कट्टरवादी videos को देखने का नतीजा यह हुआ की मुर्तजा का ब्रेन वाश कर दिया गया और उसने जिहाद के नाम पर आतंकी हमला करने की सोच ली तफ्तीश में बड़ा खुलासा ये हुआ है कि आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी कट्टरपंथी बनने की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहा था. वो खुद को धर्म के नाम पर कुर्बानी देने वाला समझने लगा था. पता ये भी चला है कि हाल के दिनों में अब्बासी नेपाल, कोयंबटूर और लुंबिनी गया था. उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी मिले हैं. उर्दू में लिखा साहित्य भी बरामद हुआ है.

कुछ समय पहले एक फिल्म आयी थी जिसमे ऋषि कपूर एक मुस्लिम पिता की भूमिका में थे उनके बेटो के साथ भी यही हुआ था और लोगो ने उनके बेटो को आतंकवादी करार दे दिया था आज मुर्तजा के पिता का भी वही हाल है यूपी पुलिस मान रही है कि हमलावर मंदिर में घुस जाता तो काफी नुकसान हो सकता था. हालांकि आतंकी कनेक्शन के आरोपों पर अहमद मुर्तजा के परिजनों का कहना है कि वो बचपन से ही मानसिक रोगी है. पिता मुनीर अहमद अब्बासी किसी भी आतंकी थ्योरी को खारिज कर रहे हैं. पर यहाँ पर देखने वाली बात ये भी है की मुर्तजा के पिता कितना सच बोल रहे है यह तो बाद में जांच में पता चल पायेगा

इस हमले की खबर लगते ही खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और सबसे पहले जख्मी पुलिसवालों से मुलाकात की. उनका हाल जाना. फिर अपने लाव लश्कर के साथ निकल पड़े गोरखनाथ मंदिर. पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी को एक-एक अपडेट दिया. जहां हमला हुआ था, उस जगह पर भी सीएम योगी पहुंचे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जानकारी ली. दरअसल, रविवार की देर शाम ये वारदात हुई. हर कोई सन्न रह गया कि इतने हाईसिक्योरिटी वाले मंदिर परिसर में किसने हमले की हिमाकत कर दी. आखिर कौन है ये शख्स जिसने गोरखधाम के गेटर नंबर एक पर मौजूद 2 सुरक्षाकर्मियों को घायल कर मंदिर में घुसने की नाकाम कोशिश की? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायल सुरक्षा कर्मियों को भी देखा और उनको इस सराहनीय कार्य के लिए 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की

बात कुछ भी हो पर अब्बास के दवारा किया गया ये जघन्य अपराध माफ़ी के लायक नहीं है क्यूंकि कही न कही ये हमला उनकी जाती को उनके धर्म को और बदनाम कर गया है जहा कुछ लोग मुस्लिम कौम को बुरा और कुछ अच्छा कहते है इस घटना के बाद दोनों का नजरिया बदल गया है

Related Articles

Leave a Comment